Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में सऊदी अरब से लौटे छह लोगों के अपहरण से सोना तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि चार लोगों के पेट में सोना छुपा कर लाया गया था।
Gold smuggler arrested in Moradabad: मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां सऊदी अरब से लौटे छह लोगों के अपहरण के बाद सोना तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है। अगर ये अपहरण नहीं होता, तो सोने की यह तस्करी कभी सामने नहीं आती।
पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि छह में से चार लोगों के पेट में सोना छुपा कर लाया गया था। इन चारों की पहचान शाने आलम, अजहरुद्दीन, जुल्फेकार और मुतल्लवी के रूप में हुई है। सभी रामपुर जिले के टांडा बादली के रहने वाले हैं और सऊदी अरब में नौकरी करते थे।
यह सभी शुक्रवार को सऊदी से दिल्ली लौटे थे और एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद जांच एजेंसियों को चकमा देकर बाहर निकल आए।
दिल्ली से रामपुर के टांडा जाते वक्त बदमाशों ने लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर पुराने टोल प्लाजा के पास से इनका अपहरण कर लिया। साथ में कार चालक समेत कुल सात लोग थे।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया और सभी बंधकों को सुरक्षित छुड़ा लिया।
पुलिस को शक था कि अपहृत लोगों के पेट में कुछ संदिग्ध है। पहले सीएचसी मूंढापांडे में जांच हुई, जहां डॉक्टरों ने रिपोर्ट देने में आनाकानी की। बाद में निजी लैब और जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया गया, जिसमें चार लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल में चारों तस्करों का इलाज चल रहा है। अब तक इनके पेट से 9 सोने के कैप्सूल निकाले जा चुके हैं। एक कैप्सूल का वजन लगभग 25 ग्राम है। डॉक्टरों का कहना है कि अभी और कैप्सूल पेट में हो सकते हैं।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि तस्करों की जानकारी बदमाशों तक टांडा के ही कुछ लोगों ने पहुंचाई थी। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
जैसे ही रिपोर्ट में सोना होने की पुष्टि हुई, अस्पताल में मौजूद तस्करों के परिजन मौके से चुपचाप फरार हो गए।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मामले की सूचना कस्टम विभाग को भी दे दी गई है। आगे की कार्रवाई एजेंसियां करेंगी।