Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में नेशनल हाईवे के पर तेज रफ्तार ट्रक ने आगे चल रही पुलिस कर्मियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हादसे के बाद हाइवे पर हड़कंप मच गया।
Moradabad Accident News: मुरादाबाद में थाना कटघर के जीरो प्वाइंट पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने दो पुलिसकर्मियों की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क किनारे घायल हालत में पड़े दोनों पुलिसकर्मियों राजकुमार ओर मनोज को उठाकर इलाज के लिए प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान हेड कांस्टेबल राजकुमार ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल राजकुमार (40) बरेली जिले के थाना फरीदनगर क्षेत्र के ददरूआ गांव निवासी थे। पिछले दो साल से उनकी तैनाती कटघर थाने की काशीपुर तिराहा चौकी पर चल रही थी। बुधवार सुबह राज कुमार अपने साथी सिपाही मनोज कुमार को बाइक से लेकर रफातपुर गांव में शब-ए-बरात की तैयारियों का जायजा लेने गए थे। बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे दोनों बाइक से थाने लौट रहे थे। कटघर क्षेत्र में दलपतपुर जीरो प्वाइंट के पास पाकबड़ा से रामपुर की ओर जा रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में जान गंवाने वाले राज कुमार के परिवार में पत्नी सुनीता, दो बेटे और एक बेटी है।
वहीं दूसरे सिपाही मनोज का इलाज जारी है। पुलिस ने हेड कांस्टेबल राजकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आला अधिकारियों ओर परिवार वालों को राजकुमार की मौत की सूचना दी। राजकुमार की मौत की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ट्रक कब्जे में लेकर थाने ले आई है और वैधानिक कार्रवाई में जुट गई है।