मुरादाबाद

Moradabad News: वेलेंटाइन-डे पर पति ने लगाई फांसी, पत्नी प्रेमी से कर रही थी बात, बोला- तुम खुश रहना

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में वेलेंटाइन-डे पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने अपनी पत्नी नीलम और कुछ रिश्तेदारों को मौत का जिम्मेदार ठहराया। परिजनों का आरोप है कि पत्नी की कथित व्हाट्सएप चैटिंग से परेशान होकर युवक ने यह कदम उठाया।

less than 1 minute read
Moradabad News: वेलेंटाइन-डे पर पति ने लगाई फांसी..

Moradabad News: मुरादाबाद के थाना कटघर इलाके से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। वैलेंटाइन-डे से एक दिन पहले, गुरुवार रात, संदीप कुमार नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली। मौत से पहले उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसमें उसने अपनी पत्नी नीलम और कुछ रिश्तेदारों को जिम्मेदार ठहराया। वीडियो में संदीप कह रहा है, "मैंने बहुत कोशिश की, लेकिन मैं अपने बीवी-बच्चों का दिल नहीं जीत सका। अब जा रहा हूं, तुम खुश रहना." 36 वर्षीय संदीप कुमार का शव देर रात फंदे से लटका मिला।

पत्नी करती थी किसी से बात?

संदीप एक स्कूल वैन चलाने के साथ-साथ समोसे का ठेला भी लगाता था। परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी नीलम किसी जतिन नाम के लड़के से बात करती थी। जब संदीप ने पत्नी के फोन में उसकी चैटिंग देखी, तो दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया।

परिवार में कोहराम मच गया

परिजनों का कहना है कि संदीप को उसकी ससुराल वालों ने मिलने के लिए बुलाया था। वहां से लौटने के कुछ घंटे बाद ही उसने आत्महत्या कर ली। संदीप की मौत के बाद उसके परिवार में कोहराम मच गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना के बारे में पुलिस ने बताया कि संदीप के मोबाइल से वीडियो बरामद कर लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है। एसपी सिटी का कहना है कि वीडियो में जिन लोगों का जिक्र है, उनसे पूछताछ की जाएगी।

Published on:
14 Feb 2025 06:42 pm
Also Read
View All

अगली खबर