मुरादाबाद

पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम, धारदार हथियार से रेत डाली गर्दन!

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में बच्चे की दवाई के पैसे को लेकर दंपत्ति में विवाद हो गया। गुस्से में आकर युवक ने नशे की हालत में धारदार हथियार से खुद का गला रेत लिया।

less than 1 minute read
पत्नी से झगड़े के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम..

Moradabad Crime News: मुरादाबाद के थाना पाकबड़ा क्षेत्र के उमरी सब्जीपुर गांव में रविवार दोपहर एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। बच्चे की दवाई के लिए पैसों को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने नशे की हालत में खुद का गला धारदार हथियार से रेत डाला। आनन-फानन में युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

झगड़े की वजह

जानकारी के मुताबिक, रवि पुत्र नन्हे का रविवार दोपहर करीब 1 बजे अपनी पत्नी रीनू से बच्चे की दवा के लिए पैसों को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर गुस्से में आकर रवि ने घर में रखा धारदार हथियार उठाया और नशे की हालत में खुद का गला रेत लिया।

युवक की हालत गंभीर

चीख-पुकार सुनकर पत्नी और अन्य परिजन कमरे में पहुंचे तो रवि खून से लथपथ फर्श पर पड़ा मिला। आनन-फानन में परिजनों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पुलिस को दी गई सूचना

घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन ने तुरंत संबंधित पाकबड़ा थाने को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Also Read
View All

अगली खबर