25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीच सड़क पति-पत्नी की हिंसक लड़ाई: मां को बचाने के लिए पिता के सामने गिड़गिड़ाती रही मासूम बच्ची, फिर भी नहीं रुका हाथ

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से घरेलू हिंसा का एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें पति बीच सड़क पर पत्नी के साथ मारपीट करता दिख रहा है। इस दौरान उनकी मासूम बच्ची मां को बचाने की कोशिश करती नजर आती है, जबकि राहगीरों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

2 min read
Google source verification
moradabad road domestic violence husband wife fight

बीच सड़क पति-पत्नी की हिंसक लड़ाई | Photo Video Grab

Domestic violence in UP Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से एक बेहद विचलित कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पति-पत्नी का घरेलू विवाद बीच सड़क पर हिंसा में बदल गया। सिविल लाइंस इलाके में हुई इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पति सार्वजनिक स्थान पर अपनी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट कर रहा है, जबकि मौके पर उनकी छोटी बच्ची भी मौजूद है।

मां को बचाने की कोशिश करती मासूम बच्ची

घटना का सबसे दर्दनाक पहलू यह है कि दंपती की नन्ही बच्ची बार-बार अपने पिता को मां को पीटने से रोकने की कोशिश करती दिखाई देती है। बच्ची पिता के सामने गिड़गिड़ाती है, लेकिन उस व्यक्ति पर इसका कोई असर नहीं होता। वीडियो में दिखता है कि शख्स एक हाथ से बच्ची को पकड़े रहता है और दूसरे हाथ से महिला पर हमला करता है, जबकि महिला खुद को छोड़ देने की गुहार लगाती रहती है।

सरेआम मारपीट से सहमे राहगीर

बीच सड़क हो रही इस हिंसक घटना को देखकर आसपास मौजूद लोग पहले तो हैरान रह जाते हैं। कुछ देर बाद कुछ लोग हिम्मत जुटाकर बीच-बचाव के लिए आगे आते हैं। लोगों के हस्तक्षेप के बाद ही किसी तरह विवाद शांत होता है। इसी दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

वायरल वीडियो से हरकत में आई पुलिस

हालांकि इस मामले में अभी तक पति या पत्नी की ओर से पुलिस में कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है, लेकिन वायरल वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने स्वतः संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह मामला पारिवारिक विवाद से जुड़ा प्रतीत होता है, फिर भी वीडियो के आधार पर तथ्यों की गहनता से जांच की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग