मुरादाबाद

UP Rains: यूपी में फिर होगी बारिश, IMD ने दिया अपडेट, कंपकंपी छुड़ाएगी सर्द हवा

UP Rains News: मौसम विभाग ने यूपी के कुछ जिलों में शीतलहर के साथ फिर से बारिश होने की संभावना जताई है। मुरादाबाद, रामपुर, अमरोहा समेत आसपास के जिलों में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड और ठिठुरन लगातार बढ़ रही है।

less than 1 minute read
UP Rains: यूपी में फिर होगी बारिश..

UP Rains Today: यूपी में कड़ाके की ठंड लोगों को सता रही है। इस ठंड के बीच यूपी में फिर बारिश के छींटे पड़ सकती हैं। मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। हालांकि यह बारिश यूपी के कुछ जिलों में ही होने का पूर्वानुमान है। दो जनवरी को मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड डे की संभावना है। लोगों को ठंड से बचने के लिए गर्म कपड़े पहनने और ज्यादा समय बाहर न बिताने की सलाह दी गई है।

कंपकंपी छुड़ाएगी सर्द हवा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार गुरुवार 2 जनवरी को यूपी के अमरोहा, संभल, बिजनौर, बरेली, रामपुर, बदायूं, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, हापुड़, गाजियाबाद, मुरादाबाद, गौतमबुद्ध नगर समेत अन्य जिलों में कोल्ड डे को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को कई जिलों में देर रात या सुबह के समय सर्द हवा कंपकंपी छुड़ाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर