मुरादाबाद

Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत, डर के कारण खेतों पर नहीं जा रहे ग्रामीण

Leopard In Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत बरकरार है। सोमवार को एक ग्रामीण पर हमला करने के बाद तेंदुआ भाग गया था जो एक अब फिर से दिखाई दिया है। वन विभाग की टीम से तेंदुआ पकड़ने की मांग की गई है।

less than 1 minute read
Leopard In Moradabad: मुरादाबाद में तेंदुए की दहशत।

Leopard In Moradabad: मुरादाबाद के भगतपुर टांडा के गांव डूंगरपुर में दो दिन बुधवार की सुबह फिर से तेंदुआ दिखाई दिया। तेंदुए के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं और खेतों पर जाने से डर रहे हैं।

गांव डूंगरपुर निवासी युवक का घर आबादी के बाहरी छोर पर है। बुधवार की सुबह पांच बजे उठे और घर का मुख्य दरवाजा खोल रहे थे। उन्हें घर के बाहर रास्ते में तेंदुआ खड़ा दिखाई दिया। उनकी चीख निकल गई। उन्होंने तुरंत ही दरवाजा बंद कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गए। शोर सुनकर तेंदुआ खेतों में घुस गया।

दो दिन सोमवार को भी तेंदुए ने ग्रामीण छतरपाल सिंह पर हमला कर दिया। उनके चेहरे व पैर में घाव हो गए थे। उनका इलाज चल रहा है। सोमवार को ही घटनास्थल पर करीब आधा घंटे बाद दोबारा तेंदुआ दिखाई दिया था। लगातार गांव में तेंदुए की सक्रियता से लोगों में दहशत हैं। खेतों पर जाने से लोग कतरा रहे हैं। जरूरी काम से लोग समूह में एकत्र होकर खेतों पर जाने को मजबूर हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़वाने की मांग की है।

Also Read
View All
ओपी राजभर ने खड़ी की अपनी राष्ट्रीय सुहेलदेव सेना, नीली वर्दी से लेकर रैंक-सिस्टम तक, राजनीतिक गलियारों में हलचल

यूपी में मौत वाला ढाबा: नशीला खाना खिलाकर ड्राइवरों को लूटा, एक की गई जान; वेटर की खौफनाक साजिश

सॉरी बोल… नहीं तो जान जाएगी: मुरादाबाद में दोस्तों की हैवानियत, 21 वर्षीय प्रिंस को पीटा, सीने पर सटाकर मार दी गोली

पांच राज्यों में पीछा, डेढ़ लाख नंबर खंगाले… आखिरकार धरे गए एटीएम उखाड़ने वाले; तिहाड़ गैंग का कनेक्शन आया सामने

यूपी में कड़ाके की सर्दी: नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, कई जिलों में दृश्यता 50 मीटर; कोहरे के साथ तापमान में भारी गिरावट

अगली खबर