Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में दहेज की मांग पूरी न होने पर एक विवाहिता को उसके पति ने पंचायत के दौरान तीन तलाक दे दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Moradabad News: मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता को उसके पति ने पंचायत के दौरान तीन तलाक दे दिया। आरोप है कि पति ने यह कदम दहेज की मांग पूरी न होने पर उठाया। मामले में विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
इस्लाम नगर भूड़ निवासी विवाहिता आजमी की शादी मझोला थाना क्षेत्र के मनोहरपुर निवासी शाहिद हुसैन से हुई थी। आजमी का कहना है कि निकाह के कुछ समय बाद तक सबकुछ सामान्य रहा, लेकिन बाद में उसके पति और ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
आजमी ने बताया कि दहेज को लेकर कई बार पंचायतें हुईं। हर पंचायत के बाद कुछ समय के लिए माहौल सामान्य हो जाता, लेकिन कुछ ही दिनों में फिर से प्रताड़ना शुरू हो जाती थी। करीब पांच महीने पहले हुई एक पंचायत में स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी।
उसी पंचायत के दौरान शाहिद हुसैन ने सबके सामने पत्नी आजमी को तीन बार ‘तलाक’ कहकर रिश्ता खत्म कर दिया और उसे घर से निकाल दिया। यह घटना सबके सामने हुई, जिससे विवाहिता और उसके परिजनों को काफी मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता आजमी अपने परिजनों के साथ एसएसपी सतपाल अंतिल से मिली और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत दी। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने पति शाहिद हुसैन समेत तीन लोगों के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और तीन तलाक के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।