17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संभल जामा मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट आज दोपहर सुनाएगा अहम फैसला, सभी पक्षों की टिकी निगाहें

Sambhal Jama Masjid: यूपी के संभल जामा मस्जिद विवाद पर आज इलाहाबाद हाईकोर्ट अहम फैसला सुनाएगा। दोपहर 2 बजे न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की पीठ यह तय करेगी कि मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्रवाई जारी रहेगी या नहीं।

less than 1 minute read
Google source verification

सम्भल

image

Mohd Danish

May 19, 2025

Sambhal Jama Masjid controversy

संभल जामा मस्जिद विवाद, हाईकोर्ट आज दोपहर सुनाएगा अहम फैसला..

Sambhal Jama Masjid controversy: इलाहाबाद हाईकोर्ट आज दोपहर दो बजे संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद में महत्वपूर्ण फैसला सुनाएगा। यह निर्णय इस बात को लेकर होगा कि जिला अदालत में मस्जिद का सर्वेक्षण जारी रखा जाए या नहीं।

न्यायमूर्ति रोहित रंजन अग्रवाल की एकल पीठ इस पर फैसला सुनाएगी। मस्जिद इंतजामिया कमेटी की ओर से दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर सुनवाई पूरी होने के बाद कोर्ट ने 13 मई को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।

क्या है पूरा मामला?

विवाद की शुरुआत तब हुई जब अधिवक्ता हरिशंकर जैन और सात अन्य लोगों ने दावा किया कि संभल की जामा मस्जिद प्राचीन हरिहर मंदिर के स्थान पर बनाई गई है। इसके बाद उन्होंने जिला अदालत में एक वाद दाखिल कर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) से मस्जिद परिसर का सर्वेक्षण कराने की मांग की।

जिला अदालत ने इस पर एडवोकेट कमिश्नर के माध्यम से प्रारंभिक सर्वे का आदेश दिया था। हालांकि, इस आदेश को मस्जिद कमेटी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी।

यह भी पढ़ें:यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-बारिश का अलर्ट, मुरादाबाद से रामपुर तक बदलेगा मौसम

पहले ही लग चुकी है अंतरिम रोक

हाईकोर्ट ने इससे पहले 8 जनवरी 2025 को इस मामले में जिला अदालत की कार्यवाही पर अंतरिम रोक लगा दी थी। अब आज आने वाला फैसला यह तय करेगा कि मस्जिद परिसर में सर्वे की कार्रवाई आगे बढ़ेगी या नहीं।