17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rains: यूपी में प्रचंड गर्मी के बीच आंधी-बारिश का अलर्ट, मुरादाबाद से रामपुर तक बदलेगा मौसम

UP Rains: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। 19 से 23 मई के बीच प्रदेश के 34 जिलों में तेज हवाओं, गरज-चमक और बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification

UP Rains Alert and thunderstorm: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। भीषण गर्मी और लू से जूझ रहे प्रदेशवासियों को आने वाले दिनों में राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 मई से 23 मई के बीच यूपी के कई हिस्सों में तेज हवाओं, गरज-चमक और हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।

पूर्वी-पश्चिमी यूपी के 34 जिलों में वज्रपात की चेतावनी

मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 34 जिलों में गरज-चमक के साथ वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। रामपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली जैसे जिलों में सोमवार और मंगलवार को मौसम खासा प्रभावी रहेगा।

21 मई को तेज आंधी और बारिश के संकेत

21 मई को भी कई जिलों में आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना जताई गई है। अगले दो-तीन दिनों तक प्रदेश भर में मौसम का यह उतार-चढ़ाव बना रहेगा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह के अनुसार, हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे सावधानी बरतने की जरूरत है।

मुरादाबाद और रामपुर में भी असर, तापमान में गिरावट की उम्मीद

मुरादाबाद में भी सोमवार से मौसम में बदलाव के संकेत हैं। आंशिक बादलों के साथ गरज-चमक और हल्की बारिश हो सकती है। तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। वहीं, रामपुर में तेज लू के बीच अधिकतम तापमान 43 डिग्री तक पहुंच गया है। मौसम विभाग ने 22 से 24 मई तक आंधी-पानी के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बांदा सबसे गर्म, लेकिन जल्द मिलेगी राहत

रविवार को बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा जहां अधिकतम तापमान 46.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हालांकि, मौसम में आ रहे बदलाव से आने वाले दिनों में गर्मी से राहत की उम्मीद है।

क्या कहता है मौसम विभाग?

मौसम विभाग का कहना है कि 23 और 24 मई को प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी में सक्रिय तीन मौसमी सिस्टम का असर बुधवार तक बना रह सकता है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार