UP Rains Update: उत्तर प्रदेश में मौसम फिर एक बार करवट लेने को तैयार हैं। विदाई की ओर बढ़ रहा मानसून वापसी से पहले बरसने को तैयार हो रहा है। यूपी के कई इलाकों में अगले 48 घंटे बारिश के आसार हैं।
UP Rains Alert Today: उत्तर प्रदेश में मॉनसून पर ब्रेक लग गया है। जिसके चलते प्रदेश में चिलचिलाती गर्मी लोगों को सताने लगी है। मुरादाबाद मंडल समेत प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदल चुका है। पिछले सप्ताह जहां झमाझम बारिश ने मौसम सुहाना कर दिया था, वहीं अब फिर से गर्मी बढ़ना शुरू हो गई है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ, मुरादाबाद, अमरोहा, रामपुर, बिजनौर, सीतापुर, बरेली, नोएडा, संभल, रायबरेली,लखीमपुर खीरी, प्रतापगढ़, प्रयागराज समेत कई जिलों में अच्छी खासी गर्मी पड़ने लगी है। जिसकी वजह से लोगों का हाल बुरा हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर यूपी में मंगलवार को 20 जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानि 24 सितंबर मंगलवार को पूर्वी यूपी की अपेक्षा पश्चिमी यूपी में कम बारिश हो सकती है। इस दौरान पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। कुछ इलाकों में बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।