Moradabad News: तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय पहुंचे श्री श्री रविशंकर ने विश्वविद्यालय के युवाओं को जीवन जीने का तरीका सिखाया। पॉजिटिव थिंकिंग, एनर्जेटिक और इनर साइड को मजबूत करने के तमाम टिप्स दिए। विश्वविद्यालय ने श्री श्री रविशंकर को डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की।
Moradabad News: तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में विशेष दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इसमें आध्यात्मिक गुरु व आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। उन्हें विश्वविद्यालय की ओर से डी.लिट की मानद उपाधि प्रदान की गई। इसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों के साथ संवाद किया।
सोमवार को श्रीश्री रविशंकर का टीएमयू पहुंचने पर कुलाधिपति सुरेश जैन, जीवीसी मनीष जैन और एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर अक्षत जैन ने स्वागत किया। यूथ मीट के दौरान श्रीश्री रविशंकर विद्यार्थियों के साथ सफलता, सकारात्मक सोच, ऊर्जा आदि विषयों पर संवाद किया। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देकर उनकी जिज्ञासा को शांत किया।