मुरादाबाद

Weather Update: अभी और बढ़ेगी तपिश, मुरादाबाद में पारा 40 के पार, बारिश के नहीं आसार

Moradabad Weather Update: मुरादाबाद में लगातार गर्मी के चलते लोग बेहाल हैं। जिले में पारा 40 डिग्री को पार कर चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक अभी कुछ दिन बारिश के आसार नहीं बन रहे हैं।

less than 1 minute read
UP Weather news (Photo Credit: Pixabay)

UP Weather Update: धूप की तपिश ने शहरवासियों को बेहाल कर दिया है। गुरुवार को तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिक का कहना है कि आने वाले दिनों में पारा 42 डिग्री के पार जा सकता है। पिछले कुछ दिनों से गर्मी का असर बढ़ता ही जा रहा है।

मौसम साफ होने की वजह से सुबह से शुरू होने वाली धूप की तपिश का असर रात तक रहता है। इसकी वजह से दोपहर में लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों को स्कूल की छुट्टी के बाद होती है।

वह पसीने से तर-ब-तर होकर घरों में पहुंचते हैं। मौसम विज्ञान विभाग के डाटा संग्रह अधिकारियों के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान 41.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Also Read
View All

अगली खबर