मुरादाबाद

UP Weather: 24 घंटे में बदलेगा यूपी का मौसम, बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठंड, बारिश की संभावना

UP Weather Update: यूपी में तेज हवाओं ने ठंडक बढ़ा दी है। मुरादाबाद, रामपुर, संभल सहित पूर्वी जिलों में तेज हवाओं से सुबह और शाम ठंडक बढ़ी है। बढ़ते तापमान से गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचने की आशंका है।

less than 1 minute read

UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में कहीं सर्दी तो कहीं धूप खिली होने से तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाया रहा। इससे सड़कों पर वाहनों की रफ्तार रेंगती नजर आई। यूपी के कुछ हिस्सों में तो फरवरी के प्रथम सप्ताह में ही गर्मी ने अप्रैल की यादें ताजा कर दी है।

प्रदेश में मौसम बदला-बदला सा

उत्तर प्रदेश में मौसम बदला-बदला सा है। एक तरफ तेज धूप तो दूसरी तरफ ठंडी हवाएं पहाड़ों के मौसम का एहसास करा रही हैं। यूपी में आंधी जैसी पछुआ के कारण पारा गिर गया। एक दिन पहले जहां ऊपरी तलों वाले घरों में पंखे चलने लगे थे, वही शुक्रवार को बंद हो गए। दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हवा का रुख बदलने और गति ज्यादा होने से ऐसा हुआ है।

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव

पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम में बदलाव आया है। चार दिन पूर्व यूपी के कुछ जिलों में बारिश और बूंदाबांदी हुई थी। पश्चिमी विक्षोभ तो गुजर गया लेकिन उसका असर अभी तेज हवा के रूप में बरकरार है। शुक्रवार को सुबह से रात तक ठंडी हवा चलती रही। दोपहर में धूप निकली, लेकिन ठंडी हवा के चलते उसका असर कम रहा। शाम ढलने के बाद ठंड बढ़ गई।

Also Read
View All
बिन ब्याही युवती बनी मां का आरोप: ट्रेनी सिपाही से रिश्ते के बाद जन्मा बच्चा, अब दोबारा होगा डीएनए टेस्ट

सर्दी का रिकॉर्ड टूटा: कोहरे में डूबा पश्चिमी यूपी, अमरोहा से मुरादाबाद तक जनजीवन ठप; ठंड के चलते स्कूल बंद

यूपी की 128 सीटों पर कुर्मी समीकरण की सियासी चाल: ‘पंकज चौधरी दांव’ से अनुप्रिया पटेल से लेकर सपा तक क्यों बढ़ी बेचैनी

पति, पंचायत और पुलिस सब रह गए पीछे… इंस्टाग्राम पर शुरू हुई मोहब्बत में पत्नी ने चुना प्रेमी

मुरादाबाद में गरजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, बुलडोजर से लेकर योगी सरकार तक पर साधा निशाना; SIR पर कही ये बड़ी बात

अगली खबर