UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। खास तौर पर पिछले हफ्ते आए दाना तूफान के बाद उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल गया। हालांकि, कुछ जगहों पर बारिश भी देखने को मिली।
UP Weather Update Today:उत्तर प्रदेश में अक्टूबर के महीने में मौसम में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला। महीने के शुरुआती दिनों में लोगों को हल्की ठंड का अहसास कराया, तो जाते-जाते अक्टूबर में यूपी के कई जिलों में अप्रैल जैसी गर्मी का सितम भी देखने को मिला।
अक्टूबर के बाद अब नवंबर का महीना शुरू हो गया है और इस महिने की शुरुआत के साथ मौसम विभाग की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। आईएमडी के भविष्यवाणी के अनुसार आने वाले दो दिनों में यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान में ओर कमी आ सकती है। अनुमान है कि इस दौरान न्यूनतम तापमान लुढ़कर 16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि नवंबर महीने में ठंडी प्रारंभ हो जाएगी और लोगों को अब अपने घर में लगे एयर कंडीशनर और कूलर को बंद करना पड़ेगा। इतना ही नहीं लोगों को रात में चादर ओढ़ना पड़ेगा।