UP Weather: यूपी के मुरादाबाद समेत आसपास के जिलों में भीषण सर्दी और शीतलहर का दौर जारी है। धूप न निकलने से गलन से हाथ-पैर सुन्न हो रहे हैं। मुरादाबाद समेत कई जिलों में कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया गया है।
UP Weather News: यूपी के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जिलों में शीतलहर और सर्दी का प्रकोप जारी है। पछुआ हवा से बादल मंडराए तो मंगलवार को धूप नहीं निकली। मुरादाबाद में दिन का तापमान दो डिग्री लुढ़ककर सामान्य से करीब छह डिग्री कम दर्ज हुआ। बुधवार को भी बादल छाए हुए हैं। मौसम विभाग ने दो दिन और कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान तापमान में और गिरावट का पूर्वानुमान है।
यूपी की सर्दी अब पहाड़ों जैसी हो गई है। बर्फीली हवाओं ने परेशान करके रखा है। मौसम विभाग की मानें तो 48 घंटे तक बर्फीली हवाएं ऐसे ही चलती रहेंगी। तो वहीं, मुरादाबाद जिले में मंगलवार की सुबह सर्द हवा गलन का एहसास कराती रही। जो जहां था, वहीं ठिठुरता नजर आया। दिन में भी जगह-जगह अलाव जलाकर लोग ठंड से निजात पाने की नाकाम कोशिश करते नजर आए। दिन का तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। न्यूनतम तापमान एक डिग्री लुढ़ककर 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। शाम चार बजे से ही अंधेरा छाने लगा।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसके कारण प्रदेश में चल रही पश्चिमी हवाओं में परिवर्तन होगा। इससे कोहरे तथा शीतलहर में कमी आ सकती है। हालांकि 11 जनवरी से पश्चिमी व 12 जनवरी को प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर और बिजनौर जिलों में बारिश होने के आसार हैं। बारिश के बाद फिर से हवाओं मे परिवर्तन होगा।