मुरादाबाद

UP Weather: यूपी में उमस और गर्मी का सिलसिला जारी, अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का प्रदेशवासियों को सामना करना पड़ सकता है। पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक की संभावना।

2 min read
अगले 72 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट | Image Source - Social Media 'FB'

UP weather update heavy rain humidity heat alert: उत्तर प्रदेश में बारिश का सिलसिला फिलहाल थमने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले तीन दिनों में प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश होने की संभावना नहीं है। इस वजह से प्रदेशवासियों को फिर से भीषण गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। विशेष रूप से मंगलवार से ही गर्मी का दबाव महसूस किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

आंजनेय कुमार सिंह को यूपी में सातवां एक्सटेंशन, आजम खान को हिलाने वाले IAS अफसर को मिली नई जिम्मेदारी

हल्की बारिश की बौछारें

मौसम विभाग के अनुसार 26 अगस्त को प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में अनेक स्थानों पर हल्की बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। वहीं, पूर्वी हिस्सों में केवल कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में ही बारिश हो सकती है। भारी बारिश की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।

अगले दो दिन भी बारिश की स्थिति सामान्य

27 अगस्त को दोनों हिस्सों में कुछ स्थानों पर ही बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसी तरह 28 अगस्त को भी पश्चिमी व पूर्वी उत्तर प्रदेश में केवल कुछ क्षेत्रों में गरज-चमक और हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इस दौरान प्रदेशवासियों को गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है।

माह के अंतिम दिनों में मौसम में बदलाव का संकेत

मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त से प्रदेश में फिर से मौसम बदल सकता है। 29 अगस्त को पश्चिमी यूपी के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में अनेक स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है।

अगस्त के आखिरी दो दिन में झमाझम बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 30 और 31 अगस्त को पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस अवधि में पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कई स्थानों पर गरज-चमक और बारिश के साथ भारी बारिश का अलर्ट भी जारी रहेगा।

प्रमुख शहरों में बारिश का रिकॉर्ड और तापमान

मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश के अनुसार लखनऊ एयरपोर्ट पर 72 मिमी तक बारिश दर्ज की गई है, जबकि बाराबंकी में 29.4 मिमी, हरदोई में 23 मिमी, कानपुर ग्रामीण में 38.8 मिमी, कानपुर शहर में 36.6 मिमी और अलीगढ़ में 12.4 मिमी तक बारिश हुई। प्रदेश में बारिश होने से अधिकतम तापमान में कमी आई। अधिकांश जिलों में तापमान 30℃ के नीचे रिकॉर्ड किया गया। लखनऊ में अधिकतम तापमान 29.3℃ और न्यूनतम 26℃ दर्ज किया गया।

आम जनता को राहत और चेतावनी

बारिश के कारण लोगों को अस्थायी राहत मिली, लेकिन मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले तीन दिनों तक भारी बारिश नहीं होने के कारण गर्मी और उमस का दबाव बना रहेगा। लोगों को पर्याप्त जल सेवन और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।

Also Read
View All

अगली खबर