UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट बदली है। मुरादाबाद में ठंड बढ़ गई है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
UP Weather Update Today: मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान जताया है। 9 मार्च से 12 मार्च तक मौसम शुष्क रहेगा और हवाओं की रफ्तार भी धीमी पड़ने की संभावना है।
अधिकतम तापमान भी गिरकर 27.3 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। प्रदेशभर में सतही हवाओं की रफ्तार 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे रही, जिससे मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, प्रयागराज, मेरठ, बरेली और मुजफ्फरनगर समेत कई जिलों में ठंडी हवाओं का असर तेज रहा। अधिकांश जगहों पर अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया, जिससे लोगों को फिर से गर्म कपड़े निकालने पड़े।