मुरादाबाद

UP Weather: 30 जनवरी से बदलेगा यूपी का मौसम, इन जिलों में होगी बूंदाबांदी, जानें मौसम का हाल

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में ठंड का असर अब धीरे-धीरे कम होने लगा है। इस बीच मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार 30 जनवरी से फिर काले बादल छाएंगे। इस दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश का अनुमान है।

less than 1 minute read
UP Weather: 30 जनवरी से बदलेगा यूपी का मौसम..

UP Weather Update Today: यूपी के मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। कभी धूप कभी कोहरा तो कभी बारिश हो रही है। मौसम के ये अलग-अलग रंग उत्तर प्रदेश के लोगों को अलग-अलग मौसम का एहसास करवा रहे हैं। आने वाले दिनों में एक बार फिर बूंदाबांदी हो सकती है। ऐसे में मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की 30 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करेगा।

दोपहर में निकली अच्छी धूप

26 जनवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहा। रविवार को मुरादाबाद समेत कई जिलों में दोपहर में अच्छी धूप निकली जिससे मुरादाबाद सहित अधिकांश जिलों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया। मौसम विभाग ने कोई चेतावनी नहीं जारी की है। हालांकि, देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा छाने की संभावना है।

लोगों को मिली राहत

यूपी में पिछले कुछ दिनों से मौसम का मिजाज कुछ अलग ही रहा है। कहीं कोहरा की मार पड़ी, तो कहीं बारिश ने परेशान किया। रविवार को गणतंत्र दिवस के अवसर पर धूप निकलने से लोगों को राहत मिली।

Also Read
View All

अगली खबर