- लाइसेंसी हथियार बन रहे घातक, अपराधों में हो रहा उपयोग - समारोह में फायरिंग व हथियारों का प्रदर्शन बना स्टेटस सिंबल
मुरैना. हथियारों का नाम आते ही जेहन में मुरैना, भिंड जैसे जिलों का नाम दिमाग में कौंध जाता है। इन जिलों में हथियारों को लेकर जो प्रतिस्पर्धा दिखाई देती है वह किसी से छिपी नहीं है। आलम ये है कि हर शख्स लाइसेंसी हथियार लेना चाहता है और जरा से विवाद होने पर उक्त हथियार का प्रयोग करने से पीछे भी नहीं हटता।
मुरैना में इन लाइसेंसी हथियारों को लेकर आपराधिक घटनाएं घटित हो रही है। पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है लेकिन फायरिंग, हथियारों के प्रदर्शन के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे। ऐसी ही घटनाओं में कई लोगों की जान तक जा चुकी है। हाल के कुछ माह में सार्वजनिक समारोह में हथियारों का खुलकर प्रदर्शन किया। जिसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हुए। उनके खिलाफ कार्रवाई भी हुई है। हालात ये है कि भले ही पुलिस ने ऐसे मामलों में आपराधिक प्रकरण दर्ज किए हो मगर ये सिलसिला थम नहीं रहा है।