प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सुरक्षा कवच' यानि एसपीजी का काफिला जाम में फंस गया। पीएम मोदी एमपी के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं जिनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी का काफिला भी आ रहा था लेकिन रास्ते में ही अटक गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'सुरक्षा कवच' यानि एसपीजी का काफिला जाम में फंस गया। पीएम मोदी एमपी के चुनावी दौरे पर आ रहे हैं जिनकी सुरक्षा के लिए एसपीजी का काफिला भी आ रहा था लेकिन रास्ते में ही अटक गया। मुरैना के पास एसपीजी का काफिला फंस जाने की खबर सुनकर पुलिस और सुरक्षा अधिकारियों के सांसे मानो रुक गईं। बाद में बमुश्किल एसपीजी जवानों के वाहनों को निकलवाया गया।
मुरैना में यह घटना हुई। बताया जा रहा है कि यहां ट्रक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत से लोग गुस्सा उठे और उन्होंने ट्रक में आग लगा दी। बीच रोड पर ट्रक जलने से वाहन थम गए, हाइवे पर जाम लग गया।
एसपीजी के वाहन जाम में फंस जाने से सुरक्षा अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए- छौदा टोल टैक्स के पास यह हादसा हुआ जिसके बाद जाम लग गया। इस लंबे जाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए आ रहा एसपीजी का काफिला भी फंस गया। एसपीजी के वाहन जाम में फंस जाने से सुरक्षा अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए। मौके पर तुरंत पुलिस फोर्स पहुंचाया गया। पुलिसकर्मियों ने जाम में फंसे वाहनों को किनारे लगवाकर किसी तरह एसपीजी काफिले को यहां से निकलवाया।