मुरैना

एमपी में गांजे की बड़ी खेप पकड़ाई, पशु आहार में छिपाकर की जा रही थी 6 करोड़ के गांजे की स्मगलिंग

Ganja Consignment Caught : ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 30 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ा है। बाजार में इसकी कीमत 6 करोड़ 20 लाख आंकी जा रही है।

less than 1 minute read

Ganja Consignment Caught :मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने गांजे की बड़ी खेप बरामद की है। ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने 30 क्विंटल गांजे के साथ पकड़ लिया है। इसकी बाजार में कीमत करीब 6 करोड़ से ज्यादा की बताई जा रही है।

दरअसल, होली पर सुरक्षा के मद्देनजर मुरैना के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान कल देर रात सवितापुरा के पास एक ट्रक (CG 10 AK 2778) गुजर रहा था। जांच करने पर पशु आहार के बोरों के बीच पैकेट में गांजा बरामद हुआ। इसका वजह 30 क्विंटल था।

6 करोड़ 20 लाख आंकी गई गांजे की कीमत

पुलिस ने ट्रक समेत गांजे से भरे पैकेटों को जब्त कर लिया। ड्राइवर का कहना है कि, उड़ीसा से दिल्ली की ओर गांजे की खेप लेकर जा रहा था। बरामद गांजे की कुल कीमत लगभग 6 करोड़ 20 लाख आंकी गई है, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी।

Published on:
14 Mar 2025 10:19 am
Also Read
View All

अगली खबर