मुरैना

महिला विधायक पर चढ़ा होली का खुमार, भजन पर झूमकर किया डांस, Video

MLA Dance Video : सबलगढ़ से बीजेपी की महिला विधायक सरला रावत पर चढ़ा होली का रंग, भजनों पर जमकर किया डांस, पति ने भी लगाए ठुमके।

less than 1 minute read

MLA Dance Video : होली के त्यौहार आने में अब चंद दिन ही बाकी हैं, लेकिन देशभर में लोगों पर इसके रंग का खुमार चढ़ना शुरु हो गया है। अब तक आपने विधायकों को सख्त फैसले लेते और आम जनों के मुद्दे उठाते हुए ही देखा होगा। लेकिन मध्य प्रदेश के मुरैना से भाजपा की एक महिला विधायक होली के रंग में इस कदर रंगी की, भजन पर उनके डांस का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिला विधायक भगवान के भजन पर सराबोर होकर नाचती दिख रही हैं।

आपको बता दें कि, ये वीडियो मुरैना की सबलगढ़ विधानसभा से भाजपा की विधायक सरला रावत का है, जिसमें वो 'होली में मुझको कान्हा तू रंग न लगा पाएगा…।' भजन पर जमकर ठुमके लगाती नजर आ रही हैं।

पति के साथ किया जमकर डांस

बताया जा रहा है कि, विधायक सरला रावत उत्तर प्रदेश के मथुरा वृंदावन गई थीं। इस दौरान न सिर्फ उन्होंने बल्कि उनके पति व्रजेंद्र रावत ने भी जबरदस्त डांस किया। वहीं इस दौरान उनके समर्थक हाथ उठाकर ताली बजाते हुए नजर आए।

Published on:
08 Mar 2025 12:52 pm
Also Read
View All

अगली खबर