पति गुजरात में करता था काम, पत्नी किसी और से करती थी बात, पति ने रंगे हाथ पकड़ा तो किया विवाद, जिला अस्पताल में भर्ती घायल महिला
मुरैना. शहर के आजाद नगर महावीर पुरा में चरित्र पर शंका के चलते पति ने जान से मारने की नियत से हसिया से वार करके पत्नी की नाक, पैर व हाथों पर चोट पहुंचाई। घटना सोमवार- मंगलवार की दरम्यानी रात की है। घायल महिला जिला अस्पताल में भर्ती है, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने भी पति पर किसी अन्य महिला से बात करने का आरोप लगाया है।
आजाद नगर महावीर पुरा कॉलोनी मुरैना में किराए से रहकर रिंकू (30) पुत्र शिवचरन राठौर सूरत गुजरात में मजदूरी करता है और उसकी पत्नी सिमरन उर्फ सिमी (28) आजाद नगर में रहती है। पति को शक था कि वह मेरे पीछे किसी और से बात करती है। इसलिए रिंकू ने रात को गुजरात जाने की प्लानिंग की और घर से यह कहकर निकला कि मैं गुजरात जा रहा हूं, लेकिन वह गया नहीं, कुछ समय बाद लौटकर घर पहुंचा तो पत्नी किसी और से फोन पर बात करती मिली, जब पति ने टोका तो विवाद करने लगी। तभी गुस्से में आकर पति ने हसिया से वार करके पत्नी की नाक, दोनों हाथों में चोट पहुंचाई।
खून से लथपथ पत्नी ने उसी मकान में रहने वाली एक अन्य किराएदार महिला की मदद से आरोपी पति को पकड़ लिया और बच्चे से 100 डायल पुलिस वाहन को फोन लगवाया। पुलिस के आने तक आरोपी को दोनों महिलाओं ने छोड़ा नहीं। बाद में पुलिस के हवाले कर दिया।
जानलेवा हमले में घायल आजाद नगर महावीर पुरा मुरैना की सिमरन राठौर को जिला अस्पताल के सर्जीकल वार्ड में रात करीब तीन बजे भर्ती कराया गया, लेकिन नर्सिंग स्टाफ को सुबह नौ बजे यानि कि 18 घंटे बाद भी यह नहीं पता था कि सिमरन कौन से वार्ड में किस पलंग नंबर पर भर्ती है। यह गंभीर लापरवाही है। यहां नर्सिंग स्टाफ इलाज की बजाय मोबाइल पर बात करने में ज्यादा समय बेस्ट करता है। जब कोई मरीज की जानकारी लेना नर्सिंग कक्ष में पहुंचता है तो उनके पास मरीज की जानकारी नहीं होती। इससे इलाज पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। ऐसी स्थिति में आए दिन नर्सों से झगड़े के मामले सामने आते रहते हैं। नर्सिंग स्टाफ का व्यवहार ठीक नहीं होने से आम व्यक्ति अस्पताल में पहुंचकर सहमा हुआ रहता है। सिमरन वाले मामलों में मंगलवार की सुबह नौ बजे ड्यूटी पर तैनात नर्सिंग स्टाफ से जब पूछा गया कि सिमरन कौन से वार्ड में भर्ती है तो उनका जवाब था कि रात वाले स्टाफ ने भर्ती किया है, वह अब चला गया, रजिस्टर में नाम तो लिखा है लेकिन कौन से वार्ड में भर्ती है, ऐसा कोई उल्लेख नहीं हैं।
चरित्र पर शंका को लेकर पति ने हसिया से जानलेवा हमला कर नाक, हाथ, पैर में चोट पहुंचाई हैं। आरोपी पति रिंकू राठौर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।
हर वार्ड में एक नर्सिंग कक्ष होता है, उसमें मरीजों के भर्ती होने की डिटेल रहती है। सर्जीकल वार्ड में अगर किसी मरीज की डिटेल नहीं थी तो हम सिविल सर्जन को बोलेंगे कि इस तरह की गलतियां न हों।