मुरैना

भीषण गर्मी में बानमोर में सात दिन में एक बार मिलता है पानी

पी एम आवास कॉलोनी में 400 आवास, न बिजली और न पानी की व्यवस्था, बानमोर नगर परिषद ने आवास तो बनवाए लेकिन तीन साल बाद भी नहीं की पेयजल की व्यवस्था, टैंकर से हो रही पानी की सप्लाई

2 min read
May 28, 2025

मुरैना. नगर परिषद ने तीन साल पूर्व बानमोर गांव की पहाड़ी पर 400 से अधिक प्रधानमंत्री आवासों का निर्माण कराया लेकिन वहां के रहवासियों को मूलभूत सुविधाएं देना भूल गए। भीषण गर्मी में रहवासी पेयजल के साथ-साथ बिजली संकट से जूझ रहे हैं।

नगर परिषद द्वारा भूमिहीन तथा गरीब तबके लोगों के लिए बनाए गए 400 से अधिक आवासों में निवासरत लोग पहले स्वयं के पैसों के से टैंकर मंगाकर प्यास बुझा रहे थे लेकिन पिछले कुछ महीनों से नगर परिषद ने पानी का टैंकर भेजना शुरू कर दिया है लेकिन नियमित न पहुंचकर सात-आठ दिन में एक बार टैंकर पहुंच रहा है, जिससे पानी भरने के लिए रहवासियों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ती है। लोग टंकी व ड्रमों में पानी भरते हैं जिससे सात दिन तक परेशान न होना पड़े।

अधिकारियों से मिले सिर्फ आश्वासन

रहवासी सुरेश प्रजापति, बल्लू खान, मुस्ताक खान, कलावती बाई एवं अंगूरी बाई ने बताया है कि बिजली तथा पानी की गंभीर समस्या के निराकरण की मांग को लेकर मुरैना जिलाधीश तथा नगर परिषद अधिकारियों से कई बार लिखित तथा मौखिक शिकायत कर आंदोलनात्मक कार्यवाही भी कर चुके हैं लेकिन उन्हें झूठे आश्वासन के अलावा अभी तक कुछ नहीं मिला है।

टंकी का निर्माण न होने पर नल कनेक्शन बने शोपीस

नगर परिषद द्वारा घरों तक पानी पहुंचे, इसके लिए नल कनेक्शन तो करा दिए हैं। लेकिन पानी की टंकी का निर्माण न होने से वह अभी शोपीस बने हुए हैं। आवासीय कॉलोनी में निवासरत लोगों के लिए बिजली की कोई व्यवस्था नहीं है। लोगों ने स्वयं का पैसा खर्च 1 किलोमीटर दूर कृषि मंडी में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से सीधे तार डालकर विद्युत कनेक्शन ले रखे हैं लेकिन मंडी अधिकारियों द्वारा बार-बार तार हटा देने से बिजली की समस्या बनी हुई है।

ये हैं लोगों की पीड़ा

तीन साल हो गए प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी को बसे हुए लेकिन बिजली पानी की कोई व्यवस्था नहीं हैं। सात दिन में एक बार टैंकर आता है, उसी से पानी भरते हैं।

सीमा, रहवासी

पहले पैसे देकर टैंकर मंगवाते थे। अब नगर परिषद द्वारा सात दिन में एक बार टैंकर पहुंचाया जा रहा है, टैंकर चालक भी व्यवहार ठीक नहीं हैं, वह एक तरफ से सबको पानी नहीं देता।

बिजेन्द्र, रहवासी

पेयजल समस्या को लेकर पूर्व में कई बार नगर परिषद में शिकायत की जा चुकी है। लेकिन पेयजल का प्रोपर व्यवस्था नहीं हो सकी। वहीं बिजली के लिए लाइन नहीं डाली गई है।

वीरेंद्र बिजोरिया, रहवासी

कॉलोनी में बनेगी पांच लाख गैलन की टंकी

पानी की समस्या के निदान के लिए अमृत 2.0 जलप्रदाय योजना के तहत प्रधानमंत्री आवास कॉलोनी में पांच लाख गैलन की टंकी का निर्माण कराया जा रहा है।

दिनेश श्रीवास्तव, सीएमओ, नगर परिषद, बानमोर

Published on:
28 May 2025 11:40 am
Also Read
View All

अगली खबर