mp weather forecast: इस साल जून में मुरैना में 151 मिमी बारिश हो चुकी है, जो सामान्य से कहीं अधिक है। क्वारी नदी के उफान से गांवों का संपर्क टूट गया है। (Monsoon rain)
Monsoon rain: मध्य प्रदेश के मुरैना में इस साल जून महीने में बारिश अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है। पिछले सात सालों के आंकड़ों पर नजर डालें तो जिले की 706.0 मिमी औसत बारिश का आंकड़ा मध्य जुलाई और अगस्त में ही पूरा होता था। यानी जुलाई व अगस्त में क्रमश: 150 से 200, 200 से 300 मिमी बारिश होती थी। लेकिन इस बार जून महीने में ही जिले भर में 151 मिमी बारिश हो चुकी है।
मंगलवार को भी जिलेभर में सुबह से बादल छाए रहे। हालांकि दोपहर में तेज धूप खिलने और उमस ने लोगों की बेचैनी भी बढ़ाई, जिससे दिन का तापमान 32 डिग्री से चढ़कर 34 डिग्री पर आ गया। हालांकि रात का तापमान 24 डिग्री ही दर्ज किया गया। दोपहर 3.30 बजे के करीब 15 से 20 मिनट तक बूंदाबांदी हुई, जिससे शहर की सडकें भीग गई। (mp weather forecast)
रामपुरकलां और आसपास के क्षेत्र में लगातार 2 दिन से हो रही तेज बारिश से क्वारी सहित बरसाती नदियों का जलस्तर बढ़ गया। मंगलवार को क्वारी नदी का पानी जब नीचे उतरा तो कई जगह सड़कें धंस गई और आवागमन का रास्ता बंद हो गया। बातेड़ पर बना हुआ रपटा आसपास के गांवों काठोनबंगा, जौंसिल सहित करीब आधा दर्जन गांव का मुख्य मार्ग से जोड़ने का एकमात्र साधन है। जलस्तर बढने के बाद भी कुंवारी नदी पर जारौली के पास बने डैम के गेट न खुलने से जलस्तर बढ़ गया है। (mp weather forecast)
साल कुल बारिश
2024 78.0
2023 105.0
2022 47.5
2021 08.0
2020 38.5
2019 120.5
2018 112.0
ब्लॉक I आज I कुल I पिछले साल
पोरसा 13.0 201.0 30.0
अंबाह 2.0 72.8 19.0
मुरैना 13.6 150.4 22.4
जौरा 146.0 11.0 -
कैलारस 0.0 130.0 12.0
सबलगढ़- 201.0 8.5
कुल 6.3 151.5 17.1