बांधों से पानी छोड़ने के कारण टोंगा तालाब में पानी के प्रवाह से दीवार टूट गई। दो दर्जन से ज्यादा गांव के आसपास खेतों में पानी भरा, गांवों की ओर बढ़ रहा पानी
Morena News: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर…मुरैना जिले में सबलगढ़ में सोमवार सुबह करीब 5 बजे टोंगा तालाब फूट गया। टोंगा गांव में इस प्राचीन तालाब की मिट्टी की दीवार टूट गई। इसका पानी दो दर्जन से ज्यादा गांव के आसपास खेतों में पानी भर गया है। वहीं 4 गांवों कुतघान का पुरा, कौरी का पुरा, पंचमुखी हनुमान मंदिर का एरिया और पासौन गांव में पानी भर गया। ये पानी बहकर देवपुर गांव जा रहा है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही जल संसाधन विभाग के साथ-साथ राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। उन्होंने मामले की जांच करनी है। फिलहाल अधिकारी जेसीबी की मदद से चंबल नहर में पानी डायवर्ट करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं तालाब के आसपास बसे गांव में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है।
मुरैना का टोंगा तालाब फूटने से पानी सबलगढ़ की कॉलोनी और नारायणपुरा में घुस चुका है। ये दोनों ही कॉलोनियां कस्बे से सटी हुई हैं। पानी पंचमुखी 6 पुलिया से नीचे से होते हुए इटवा और रानीपुर के बीच से निकली नहर में जा रहा है।
इसके साथ ही सबलगढ़ जाने वाली मेन रोड पर भी पानी भर गया है। जिससे दोनों ओर ट्रैफिक थम गया है। सबलगढ़ विधायक सरला रावत, एसडीएम वीरेंद्र कटारे, सबलगढ़ थाना प्रभारी सोहनपाल तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच चुके हैं। अब तक कोई जनहानि की सूचना नहीं है।