मुरैना

मुरैना में बनेगा मोरक्को जैसा सोलर प्लस स्टोरेज पावर प्लांट, 4000 करोड़ से होगा तैयार

Solar plus storage power plant to be built in Morena: साल भर में पूरा होगा काम, 3 हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित, रात में भी मिलेगी बिजली, एक साल में उत्पादन शुरू करने की, एसीएस बोले प्रदेश के साथ ही देश का पहला ऐसा प्लांट जिसमें, सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का समावेश होगा

less than 1 minute read
Nov 06, 2024
मध्य प्रदेश के मुरैना में 4000 करोड़ के खर्च से एक साल में तैयार होगा सोलर प्लस स्टोरेज पावर प्लांट

Solar plus storage power plant in Morena: मुरैना में अपनी तरह का पहला ऐसा सोलर पावर प्लांट बनने जा रहा है, जिससे दिन के साथ रात में भी बिजली मिलेगी। नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा विभाग सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का एकीकृत प्लांट तैयार करवा रहा है। यह प्रदेश में ऐसा पहला इनोवेशन होगा। इसमें 4 हजार करोड़ का निवेश होगा। प्लांट के लिए केंद्र सरकार की अनुमति मिल गई। एशियन डेवलपमेंट बैंक लोन देगा। 3 हजार हेक्टेयर जमीन आरक्षित कर दी। एक साल में उत्पादन शुरू होने की संभावना है।

गुजरात में ऐसा प्लांट

कई देशों में सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट (solar plus storage power plant) है। मोरक्को में ऐसा सबसे बड़ा प्लांट है। भारत में गुजरात के मोढेरा में 15 मेगावॉट क्षमता वाला बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (बीईएसएस) है। लक्षद्वीप के कावरत्ती द्वीप पर भी 1.7 मेगावॉट का सोलर प्लस स्टोरेज प्लांट है।

ऐसे काम करेगा

इस प्लांट में पैनल के साथ बड़ी बैटरियां भी लगेंगी। दिन में सोलर पैनल से बनी बिजली स्टोर होगी, ग्रिड में भी सप्लाई होगी। रात में सूरज की रोशनी नहीं रहेगी तब स्टोर बिजली से सप्लाई होगी।

मुरैना में देश का पहला ऐसा प्लांट

मुरैना में देश का पहला ऐसा प्लांट होगा जिसमें, सोलर प्लस स्टोरेज और स्टोरेज एज ए सर्विस का समावेश होगा। यहां की बिजली सरकार खरीदेगी। इससे निवेशक कंपनी को गारंटी मिलेगी।

-मनु श्रीवास्तव, एसीएस, ऊर्जा और नवकरणीय ऊर्जा

Updated on:
06 Nov 2024 10:01 am
Published on:
06 Nov 2024 10:00 am
Also Read
View All

अगली खबर