मुरैना

सिर्फ 5 रुपए में मिलेगा बिजली कनेक्शन, नई स्कीम होगी लॉन्च

mp news: बिजली कंपनी ने कुछ इलाकों के लिए नई स्कीम शुरू की है, जिसमें महज 5 रुपए में घरेलू कनेक्शन दिया जाएगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया भी बेहद आसान रखी गई है।

less than 1 minute read
Apr 26, 2025

Electricity connection: बिजली कंपनी एक तरफ 1600 करोड़ की बकाया राशि की वसूली करने के लिए अभियान चला रही है वहीं दूसरी ओर ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर बिजली पहुंचाने के लिए नई स्कीम लॉच कर रही है। इसके तहत मात्र 5 रुपए देकर लोग घरेलू बिजली कनेक्शन ले सकेंगे।

बिजली कंपना के अफसरों ने बताया कि मप्र मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने ग्रामीण इलाकों के ऐसे उपभोक्ता, जिनके घर के नजदीक बिजली की लाइनें हैं और कनेक्शन से वंचित हैं। वह महज पांच रुपए लेकर घरेलू कनेक्शन ले सकेंगे। इस पहल से न केवल ग्रामीण विकास को गति मिलेगी, बल्कि डिजिटल इंडिया और उजाला जैसी सरकारी योजनाओं से मजबूती मिलेगी।

ऐसे ले सकेंगे कनेक्शन

ग्रामीण उपभोक्ता कंपनी के ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उन्हें नवीन कनेक्शन की फाइल, स्वयं की 2 पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड व पेनकार्ड की फोटो कॉपी, परिवार पहचान पत्र, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, मकान रजिस्ट्री की फॉटोकॉपी, विद्युत क्लास ठेकेदार द्वारा जारी रिपोर्ट और 500 रुपए के स्टांप पेपर सहित आवेदन कर सकते हैं। आवेदन सरल संयोजन पोर्टल व 1912 टोल फ्री नंबर पर भी आवेदन कर सकते हैं।

Updated on:
26 Apr 2025 12:17 pm
Published on:
26 Apr 2025 12:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर