मुरैना

नासूर बना एनएच-552 का जाम: जौरा रोड पर रोजाना जाम मेंं घंटों फंस रहे दर्जनों वाहन

-मिट्टी-गिट्टी का मटेरियल बना मुसीबत, वाहन चालक हो रहे परेशान, लोग बोले-इससे मटेरियल नहीं डालते तो अच्छा था - रोजाना फंस रहे वाहन, हर समय हादसे की आशंका

2 min read
Aug 16, 2024

मुरैना. नेशनल हाइवे- 552 पर मुरैना- सबलगढ़ मार्ग पर जल भराव से हुए गहरे गड्ढों में गिट्टी- मिट्टी डाल दी है, जिससे पलिया कॉलोनी के पास जाम लग गया। इस दौरान बैरियर से मुरैना गांव तीन किमी तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। भीषण गर्मी में लोग परेशान होते रहे।
नेशनल हाइवे बैरियर से मुुरैना गांव तक करीब तीन किमी का रास्ता काफी जर्जर हो गया है। जल भराव के चलते गहरे गड्ढे हो गए हैं। इन गड्ढों में फंसर आए दिन वाहन दुर्घटना के शिकार हो रहे थे। इसलिए प्रशासन की पहल पर इन गहरे गड्ढों को भरने के लिए गिट्टी- मिट्टी मिक्स मटेरियल जो कि सडक़ की खुदाई के दौरान निकला था, उसको डाला जा रहा है। उस मटेरियल को सडक़ पर फैलाने का काम धीमी गति से हो रहा है इसके चलते वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही है और जाम के हालात निर्मित हो रहे हैं। बुधवार की सुबह 11:30 बजे जाम लग गया। इस दौरान हजारों वाहन बैरियर से मुरैना गांव तक वाहनों की लंबी कतार लगी रही। एक बजे यातायात पुलिस थाना प्रभारी संतोष भदौरिया बल के साथ मौके पर पहुंची। बड़ी मशक्कत के बाद शाम 3:30 बजे जाम खुल सका।

  • जाम में फंसे रहे एम्बुलेंस व स्कूली वाहनजौरा रोड पर लगे जाम में चार एम्बुलेंस व एक दर्जन स्कूल बस व वैन फंसी रहीं। तेज धूप व उमस के चलते स्कूली बच्चों के साथ अन्य यात्री भी गर्मी में परेशान होते रहे। जाम इतना जबरदस्त लगा कि चार पहिया, दो पहिया तो दूर पैदल यात्री भी नहीं निकल पा रहे थे। वहीं सडक़ पर डाले गए मटेरियल के साइड से पानी भरा था, इसलिए वाहनों को निकलने में परेशानी हो रही थी।
  • रोलरिंग हो जाती तो नहीं लगता जामसडक़ पर डंडोतिया मार्र्केट के सामने मंगलवार को मटेरियल डाला गया, उस पर रोलर नहीं चलाया गया जिससे उस पर वाहन फंस रहे थे, इसलिए दोनों तरफ का ट्रैफिक एक ही तरफ हो गया। वहीं दुबे गार्डन के सामने जो मटेरियल डाला जा रहा है, उसको तुरंत फैलाया नहीं जा रहा था। मटेरियल के सडक़ पर ढेर लगे थे, इसलिए यहां से वाहन नहीं निकल पा रहे थे।क्या कहते हैं लोग
  • जौरा रोड की समस्या कोई नई नहीं हैं, पिछले कई साल से बारिश के सीजन में हर साल यही स्थिति होती है फिर भी प्रशासन गंभीर नहीं हैं।भोला पंडित, दुकानदार
  • 11:30 बजे का जाम लगा है, अभी डेढ़ बज चुका है, हमारे साथ और भी लोग गाड़ी में बैठे हैं, जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।मनीष सिंह, कार चालककथन
  • जौरा रोड पर चक्काजाम की सूचना मिली तो अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और जो बेतरतीव ढंग से वाहन फंसे थे, उनको सीधा करवाकर जाम खुलवाया गया।संतोष सिंह भदौरिया, प्रभारी, ट्रैफिक थाना
Updated on:
16 Aug 2024 08:13 pm
Published on:
16 Aug 2024 08:12 pm
Also Read
View All

अगली खबर