मुरैना

नेशनल हाईवे कैलारस पर फिर लगा एक किमी लंबा जाम, एंबुलेंस भी फंसी

मुनादी के बाद भी नहीं हटाया अस्थायी अतिक्रमण, प्रशासनिक अधिकारी कर चुके कई बार बैठक लेकिन नहीं हो सका कोई अमल

3 min read
Jun 18, 2025

मुरैना. नेशनल हाईवे 552 कैलारस शहर में सोमवार को फिर जाम लग गया। यहां रोज लगने वाले जाम से लोग परेशान हैं। इसके लिए कई बार प्रशासनिक अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों की मैराथन बैठकें हो चुकी है। कई बार अस्थाई अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही हुई है लेकिन जाम की समस्या से निजात नहीं मिल पाया है। भीषण गर्मी में रोज रोज घंटों लगने वाले जाम से लोग परेशान है। अभी हाल ही में नगर परिषद द्वारा कई दिन तक अतिक्रमण हटाने के लिए मुनादी कराई जिसका लोगो पर कोई असर नहीं हुआ और प्रशासन ने मुनादी के बाद अतिक्रमण हटाने की कोई कार्रवाई नहीं की। समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार 16 जून को सुबह 11.30 से 12.30 तक डोंगरपुर नहर से नगर पालिका कार्यालय तक एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया जिसमें एम्बुलेंस एवं प्रशासनिक अधिकारियों की गाड़ी भी फंसी रही। कैलारस कस्बे में हर रोज जाम की समस्या विकराल होती जा रही है। हाइवे पर आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती हैं जाम से कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग जाती हैं। वहीं वाहनों बैठे बच्चे, बुजुर्गों एवं बीमार लोग गर्मी और धूप से बहुत परेशान हो जाते है। वहीं जाम का मुख्य कारण सडक़ के दोनों ओर अस्थायी अतिक्रमण होना एवं सडक़ के बीच में डिवाइडर न होने के कारण सडक़ के दोनों तरफ हाथ ठेला एवं चालकों द्वारा अपने वाहन कहीं भी पार्क करने से जाम की स्थिति बनी रहती हैं। वही आसपास गांव के लोगो के द्वारा शहर में सडक़ पर वाहन पार्क कर दिए जाते हंै। चौड़ा खरंजा बस स्टैंड पर पर सैकड़ों की संख्या में ई रिक्शा खड़े होते है जहां पर आमजन राहगीर एवं दुकानदार काफी परेशान रहते हैं। दिन भर जाम की स्थिति बनी रहती हैं। गर्मी के मौसम में मरीजों को ले जाने वाली एम्बुलेंस को फंस जाने से मरीज को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। पूर्व में एम एस रोड पर बेरिकेड्स लगे हुए थे जिनको हटा लिया गया हैं उनको फिर से लगा दिया जाए तो कुछ राहत मिल सकती हैं। जाम की सूचना कैलारस पुलिस को मिली तो उप निरीक्षक हिमांशु यादव के साथ पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाया।

बैंकों ने बनाया सडक़ को पार्किंग

एम एस रोड पर बैंकों के पास पार्किंग नहीं होने की वजह से वहां आने वाले उपभोक्ता भी अपने वाहनों को सडक़ किनारे पार्क कर देते हैं जिससे जाम की स्थिति बनी रहती हैं। सडक़ पर हाथ ठेलो वालों एवं गुमटीधारियों के लिए कोई निश्चित जगह नही हैं जहां अपना व्यापार कर सकें।

बाईपास ही है समस्या का विकल्प

जाम की समस्या को लेकर तत्कालीन एस डी एम वीरेंद्र कटारे एवं वर्तमान एस डी एम अरविंद सिंह माहोर द्वारा बैठक की लेकिन समस्या ज्यों कि त्यों बनी हुई। कैलारस में बाई पास रोड बनने के बाद इस समस्या का समाधान हो सकता है। यह मुद्दा अभी हाल ही में नगर परिषद द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में क्षेत्रीय सासंद शिवमंगल सिंह तोमर के समक्ष जनता ने रखा और उन्होंने कैलारस में बाईपास बनाने के लिए शासन स्तर पर बात करने का आश्वासन दिया था।

समस्या समाधान को लेकर मीटिंग में करेंगी चर्चा

शहर में अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती हैं पुलिस को सूचना मिलती हैं तो जाम खुलवा दिया जाता, जल्द ही सभी के साथ मीटिंग कर समस्या के समाधान पर चर्चा की जाएगी।

हिमांशु यादव, उप निरीक्षक, थाना कैलारस

अतिक्र्रमण हटाने की जाएगी कार्रवाई

अतिक्रमण हटाने के लिए नगर परिषद द्वारा लगातार मुनादी कराई जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा की है प्रशानिक अमला जैसे ही उपलब्ध होता है, अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

सुरेश गोयल, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, नगर परिषद कैलारस

Published on:
18 Jun 2025 12:01 pm
Also Read
View All

अगली खबर