बकायेदारों के कनेक्शन काटकर, कुर्की के नोटिस हो रहे चस्पा, कई शासकीय विभागों पर बिजली बिल की बड़ी राशि बकाया
मुरैना. विकासखंड अंबाह के ग्रामीण क्षेत्रों में लोग समय पर बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, जिससे बकाया राशि 238 करोड़ तक पहुंच गई है। बिजली बिलों की वसूली के लिए अब कंपनी ने सख्ती शुरू कर दी है। बकायादारों के कनेक्शन काटकर कुर्की के नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं।
लंबे समय से बिल जमा नहीं करने वाले 2 लाख से अधिक के बड़े बकायादारों पर कार्रवाई की जा रही हैं। उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। टीम सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक शहर एवं गांव में घर-घर जाकर बकाया बिल जमा करवा रही हैं। बिजली कंपनी के अधिकारी लगातार बिजली बिल के बड़े बकायादारों से समय पर अपना बिल जमा कर लाइन कटने की कार्रवाई बचने की अपील कर रहे हैं। खबर है कि कस्बे में मीटर रीडरों की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर बिजली चोरी हो रही है। विभागीय उच्चाधिकारियों एवं शासन के आदेशों के बावजूद भी बिजली चोरी पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।
ग्रामीण क्षेत्रों में जहां केबल नहीं हैं, वहां अभी भी ग्रामीण सीधे तार डालकर बिजली जलाते हैं, जबकि सभी मकानों में मीटर लगाए जा चुके हैं। कई बार कंपनी के अधिकारी चोरी के केस भी बना चुके हैं, लेकिन फिर भी सुधार नहीं हो रहा है।
शहर में भी लोगों पर करीब 115 करोड़ रुपए बिल बकाया है और 1 मार्च से कनेक्शन काटने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे जा चुके हैं। कुर्की की कार्रवाई की जा रही हैं। इस संबंध में शहर के प्रबंधक रविकांत प्रजापति ने बताया कि पूरे माह वसूली की कार्रवाई की चलेगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में लोग समय पर बिजली बिल जमा नहीं करते हैं, जिससे बकाया राशि 238 करोड़ रुपए तक पहुंच गई है। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिल वसूली की तैयारी शुरू कर दी है। कंपनी के अधिकारियों ने कई बार समझाइश दी, लेकिन ग्रामीण बिल जमा नहीं कर रहे हैं। अब कंपनी ने कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की तैयारी कर ली है।
विभाग बकाया
स्कूल शिक्षा 1.20 करोड़
पीएचई 3.69 लाख
कृषि 4.56 लाख
पशुपालन 3.10 लाख
वन 51 हजार
आयुष 23 हजार
ग्रामीण विकास 63 हजार
स्वास्थ्य 61 हजार
राजस्व 12 हजार
एसबीआई 18 हजार
राज्य उत्पादन 15 हजार
जनजाति कल्याण 37 हजार
एरीगेशन 88 हजार
मबावि 15 हजार
स्टाफ की कमी के चलते बिजली बिल की वसूली प्रभावित हो रही है। अंबाह शहर एवं ग्रामीण अंचल के लिए अलग-अलग सहायक प्रबंधक की पोस्ट है लेकिन ग्रामीण अंचल के कई क्षेत्र में सहायक प्रबंधक न होने के कारण कर्मचारी ठीक ढंग से वसूली नहीं कर पा रहे हैं जिससे बकाया राशि लगातार बढ़ती जा रही है।
अंबाह शहर में करीब साढ़े नौ हजार उपभोक्ता बिजली का उपभोग करते हैं। इनमें से 1500 उपभोक्ता ऐसे हैं जो रेगुलर बिल भरते हैं शेष 8 हजार से अधिक लोगों ने लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं किया और उनके ऊपर लाखों रुपए की राशि लंबे समय से ड्यू है।
कुल बकाया 350 करोड़
शहरी क्षेत्र बकाया 115 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र बकाया 238 करोड़
कुल शहरी उपभोक्ता 9500
कुल ग्रामीण उपभोक्ता 12,000
बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि फिर भी बिल जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि लोगों को परेशानी से बचना है, तो समय पर बिल जमा करना होगा।
कुल बकाया 350 करोड़
शहरी क्षेत्र बकाया 115 करोड़
ग्रामीण क्षेत्र बकाया 238 करोड़
कुल शहरी उपभोक्ता 9500
कुल ग्रामीण उपभोक्ता 12,000
बकायादारों को नोटिस जारी किए गए हैं। यदि फिर भी बिल जमा नहीं करेंगे, तो बिजली कनेक्शन काटने, संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की जाएगी। यदि लोगों को परेशानी से बचना है, तो समय पर बिल जमा करना होगा।