मुरैना

सरपंच पति, पुत्रों ने डंडों से सहायक यंत्री को पीटा, मामला दर्ज

- सहायक यंत्री के समर्थन में जनपद के कर्मचारी, सरपंच व सचिव संगठन के पदाधिकारी पहुंचे थाने - नियम विरुद्ध काम की फाइल पर जबरन कराना चाहते थे सहायक यंत्री के हस्ताक्षर

less than 1 minute read
Jul 17, 2024

मुरैना. सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत टोंगा के सरपंच पति व उनके पुत्रों ने जनपद पंचायत सबलगढ़ में पदस्थ सहायक यंत्री दिलीप गुप्ता की लाठी, डंडों से मारपीट की, शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई और जान से मारने की धमकी दी। सहायक यंत्री की मारपीट के विरोध में सरपंच व सचिव संगठन के पदाधिकारी व जनपद के कर्मचारी एकत्रित होकर सबलगढ़ थाने पहुंचे, वहां कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार सहायक यंत्री ने रिपोर्ट की है वह शासकीय कार्य से ग्राम पंचायत चनौटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करके जनपद पंचायत कार्यालय आ रहा था तभी एम एस रोड सबलगढ़ गौड कॉलोनी के सामने से गुजर रहा था तभी ग्राम पंचायत टोंगा के सरपंच ममता शर्मा के पति महावीर शर्मा एवं उनके पुत्र अश्वनी शर्मा व चेतन शर्मा द्वारा सहायक यंत्री का वाहन को रोका तथा गालियां दीं। आरोपियों ने जबरन मूल्यांकन कर भुगतान की बात को लेकर लाठी, डंडों से मारपीट की। शासकीय अभिलेख थे, उन्हें छीनकर फाडऩे की कोशिश की गई। पुलिस ने सहायक यंत्री दिलीप (56) पुत्र स्व. रामगोपाल गुप्ता निवासी टापू मौहल्ला लश्कर ग्वालियर की रिपोर्ट पर सरपंच पति महावीर शर्मा, उनके पुत्र अश्वनी शर्मा व चेतन शर्मा निवासी टोंगा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला नामकी, पति व परिजन कर रहे सरपंची
जिले में जहां- जहां सरपंच, जनपद सदस्य, अध्यक्ष या अन्य पदों पर महिला जनप्रतिनिधि निर्वाचित हुई हैं, वहां कुछ को छोडकऱ अधिकांश पर उनके पति, पुत्र या अन्य परिजन कार्य देख रहे हैं, उनके सिर्फ हस्ताक्षर लिए जाते हैं, कुछ स्थानों पर तो परिजन हस्ताक्षर भी कर लेते हैं। विडंवना इस बात की है कि प्रशासनिक अधिकारी भी इसको आंख बंद करके देख रहे हैं, कार्रवाई करने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे, इसलिए महिला जनप्रतिनिधि के परिजन मनमानी कर रहे हैं।

Published on:
17 Jul 2024 03:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर