Maharashtra Earthquake Update: भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इसके बावजूद लोगों में दहशत का माहौल है।
Earthquake in Sangli : महाराष्ट्र के सांगली में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार तड़के सांगली में भूकंप आया। हालांकि भूकंप की तीव्रता ज्यादा नहीं होने की वजह से जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। लेकिन नागरिकों में भय का माहौल है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आज (24 जुलाई) तड़के 4 बजकर 47 मिनट पर सांगली जिले के शिराला तालुका में स्थित चांदोली बांध क्षेत्र में भूकंप के झटके लगे। भूकंप का केंद्र वारणावती से 8 किमी दूर बताया जा रहा है। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3 दर्ज की गई। भूकंप से कोई नुकसान होने की खबर नहीं है। लेकिन सुबह-सुबह आए इस भूकंप के झटकों से लोगों में कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया।
सांगली में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। चांदोली बांध के जलग्रहण क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से भारी बारिश हो रही है। इसके चलते बांध 82 फीसदी भर चुका है और बारिश की तीव्रता जारी रहने की उम्मीद है। इसलिए एहतियात के तौर पर बांध से पानी छोड़ा जा रहा है। इस बीच भूकंप आने से स्थानीय नागरिकों में चिंता का माहौल है। हालांकि, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि चांदोली बांध पर भूकंप का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।
करीब दो हफ्ते पहले ही मराठवाडा और विदर्भ क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके लगे थे। 10 जुलाई को मराठवाड़ा के कम से कम तीन जिले और विदर्भ के एक जिले में धरती में कंपन महसूस हुई थी।
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, 9 जुलाई को सांगली में भूकंप का झटका लगा था। रात 7 बजकर 34 मिनट और 28 सेकंड पर यह भूकंप आया था। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 2.8 दर्ज हुई। भूकंप का केंद्र सांगली में 10 किमी गहराई में स्थित था। इसके 12 घंटे बाद राज्य में फिर धरती डोली। भूकंप का दूसरा झटका अगले दिन सुबह 7 बजकर 14 मिनट और 53 सेकंड पर आया। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 4.5 रही। भूकंप का केंद्र हिंगोली के कलमानूरी तालुका के रामेश्वर टांडा गांव में 10 किमी गहराई में था।