मुंबई

टायर फटा, कई बार पलटी कार… एक साथ 5 दोस्तों की मौत से दहला पुणे

Pune Accident : पुणे में हुए दर्दनाक हादसे में कार सवार छह लोगों में से पांच की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।

less than 1 minute read
Jul 03, 2024
File Photo

Pune News: महाराष्ट्र के पुणे जिले में भीषण सड़क हादसे में पांच दोस्तों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया की मंगलवार शाम पुणे के इंदापुर (Indapur) के एक गांव में हुए हादसे में तेलंगाना (Telangana) के मेडक जिले के पांच दोस्तों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।

जानकारी के मुताबिक, पुणे-सोलापुर राजमार्ग पर टायर फटने के बाद एक कार तीन से चार बार पलटी और नाले में गिर गई। यह दुर्घटना मंगलवार शाम चार बजे के करीब हुई। कार में सवार सभी लोगों की उम्र 20 वर्ष के आसपास है।

भिगवान पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि पुणे के दलाज गांव के पास कार का टायर फटने के बाद चालक ने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना में पांच की मौके पर ही मौत हो गई और एक अस्पताल में भर्ती है।

अधिकारी ने कहा, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि तेलंगाना से छह युवक मुंबई घुमने आये थे। मुंबई घूमने के बाद वह पुणे-सोलापुर राजमार्ग (Pune-Solapur Highway) से मेडक के नारायणखेड़ लौट रहे थे। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

Published on:
03 Jul 2024 11:38 am
Also Read
View All

अगली खबर