मुंबई

बड़ी खबर: 9 लाख लाडली बहनें हुईं अपात्र! अब नहीं मिलेंगे 1500 रुपये

Maharashtra Ladli Behna Yojana : मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) की लाभार्थियों की संख्या दिसंबर की तुलना में जनवरी में पांच लाख तक कम हुई थी।

2 min read
Feb 20, 2025
Ladki Bahin Yojna Update

Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र सरकार की मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) के तहत अपात्र लाभार्थियों की संख्या बढ़ने वाली है। खबर है कि लाभार्थियों की स्क्रूटिनी के बाद इस महीने 4 लाख और महिलाओं को योजना से बाहर किया जाएगा। इससे पहले 5 लाख महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया था. यानी अब तक कुल 9 लाख महिलाओं के नाम लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) से हटाए गए हैं। इस फैसले के चलते सरकार को कुल 945 करोड़ रुपये की बचत होने की संभावना है।

मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) के आवेदनों की जांच के दौरान पता चला कि बड़ी संख्या में महिलाएं नमो शेतकरी योजना के साथ ही लाडली बहना योजना का लाभ भी ले रही थीं। अब उन्हें नमो शेतकरी योजना के तहत 1000 रुपये और लाडकी बहिन योजना से केवल 500 रुपये ही दिए जाएंगे। इसके अलावा, जिन महिलाओं के पास चार पहिया वाहन हैं या जो दिव्यांग योजनाओं के तहत पहले से लाभ ले रही हैं, उन्हें भी इस योजना से हटा दिया गया है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब सरकार मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिन योजना के तहत नए नियम लागू करने जा रही है। इसके तहत योजना के लाभार्थियों को हर साल 1 जून से 1 जुलाई के बीच ई-केवाईसी और जीवन प्रमाण-पत्र जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अलावा, यदि कोई लाभार्थी महिला अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ उठा रही है या फिर उनके परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से अधिक है, तो उन्हें भी योजना से बाहर किया जाएगा। साथ ही जिन लाभार्थियों का आधार कार्ड लिंक नहीं होगा, वे भी अपात्र माने जाएंगे।

स्क्रूटिनी के दौरान यह बात सामने आई कि लगभग 16.5 लाख महिलाओं के बैंक खातों में लाडकी बहिन योजना की किस्त जमा की गई, लेकिन उनके आवेदन पत्र पर दर्ज नाम और बैंक खाते के नाम में अंतर है। ऐसे में इन सभी आवेदनों की जिला स्तर से दोबारा जांच होगी, और जो महिलाएं अपात्र पाई जाएंगी, उन्हें योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।

बता दें कि दिसंबर 2023 में 2.46 करोड़ महिलाओं को इस योजना का लाभ मिला था, जबकि जनवरी 2025 में यह संख्या घटकर 2.41 करोड़ रह गई। यानी सिर्फ एक महीने में 5 लाख लाभार्थी महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया गया। अयोग्य ठहराई गईं 5 लाख महिलाओं में से 2.30 लाख महिलाएं संजय गांधी निराधार योजना की लाभार्थी थीं, जबकि 1.10 लाख महिलाएं 65 वर्ष से अधिक उम्र की थीं। इसके अलावा, 1.6 लाख महिलाएं ऐसी थीं, जिनके परिवार में चार पहिया वाहन था या वे पहले ही किसी अन्य सरकारी योजना का लाभ ले रही थीं।

कब मिलेगी आठवीं किस्त?

लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के आवेदनों की जांच के बाद अब पात्र लाभार्थी महिलाओं को फरवरी महीने की 1500 रुपये की आठवीं किस्त जल्द जारी की जाएगी। इसके लिए वित्त विभाग से 3490 करोड़ रुपये का फंड मिलने खबर है। 21 फरवरी से ही डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए लाभार्थियों के खातों में 1500 रुपये भेजे जा सकते हैं।

Updated on:
20 Feb 2025 09:44 pm
Published on:
20 Feb 2025 09:43 pm
Also Read
View All

अगली खबर