Baba Siddique murder : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी (66) को शनिवार रात उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के मुंबई स्थित कार्यालय के बाहर तीन लोगों ने गोली मार दी थी।
मुंबई में एनसीपी (अजित पवार) के कद्दावर नेता बाबा सिद्दीकी (66) की उनके बेटे व विधायक जीशान सिद्दीकी के कार्यालय के बाहर शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी का पार्थिव शरीर बांद्रा स्थित उनके आवास से मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान ले जाया गया। जहां उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ दफनाया गया।
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता बाबा सिद्दीकी को मरीन लाइंस के बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया।इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान ने रविवार को अपने करीबी मित्र व दिवंगत एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी के बांद्रा स्थित आवास जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। सलमान के अलावा अभिनेता सोहेल खान, उनकी बहन अर्पिता खान शर्मा और बीजेपी नेता शाइना एनसी भी ‘मकबा हाइट्स अपार्टमेंट’ स्थित सिद्दीकी के आवास गए। अभिनेत्री एवं फिल्म निर्माता पूजा भट्ट भी बाबा सिद्दीकी के घर गयीं।
सलमान उन चंद फिल्मी हस्तियों में से एक हैं, जो शनिवार रात सिद्दीकी के परिवार से मिलने अस्पताल भी गए थे। उनके परिवार के सदस्य सोहेल खान, शुरा खान, अर्पिता खान शर्मा और अलवीरा अग्निहोत्री के साथ-साथ उनकी दोस्त यूलिया वंतूर भी रविवार शाम को सिद्दीकी के आवास गई और दिवंगत नेता के परिजनों से मिलकर सांत्वना दी।
एनसीपी शरद पवार गुट की सांसद सुप्रिया सुले, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे, कांग्रेस नेता मोहम्मद अज़हरुद्दीन (Mohammad Azharuddin) बांद्रा स्थित बाबा सिद्दीकी के आवास गए। महाराष्ट्र की मंत्री अदिति तटकरे भी शाम में सिद्दीकी परिवार से मिलने उनके घर पहुंचीं।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर बीजेपी नेता शाइना एनसी ने कहा, "यह घटना बेहद दुखद है... दो लोग पकड़े गए हैं तीसरा फरार है। मुंबई पुलिस तहकीकात कर रही है यह जानना जरूरी है कि लक्ष्य क्या था। कानून का खौफ बनाए रखना यह अहम मुद्दा है... मैं 2004 में जब राजनीति में आई थी तब मेरे सामने बाबा सिद्दीकी थे लेकिन उस समय भी उन्होंने कई संबंध बनाए, उनके परिवार को सहानुभूति मिले।"