पुणे पुलिस ने 25 वर्षीय महिला से कथित तौर पर छेड़खानी करने के आरोप में एक ज्योतिषी को गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र के नासिक शहर से एक बेहद दुखद और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला पुलिसकर्मी की 20 वर्षीय बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवती का नाम पूजा दीपक डांबरे है, वह स्थानीय कॉलेज की छात्रा थी। पुलिस ने मामले में आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना नासिक के अमृतधाम इलाके में हुई। पूजा की मां नासिक ग्रामीण पुलिस बल में कार्यरत हैं। कॉलेज छात्रा पूजा अपने माता-पिता के अलग होने के कारण अपनी मां के साथ ही रहती थी। बताया जा रहा है कि पूजा ने कुछ महीने पहले बारहवीं कक्षा पास करने के बाद ग्रेजुएशन में दाखिला लिया था। पढ़ाई के साथ-साथ वह भविष्य में कुछ बनकर मां का सहारा बनने का सपना देख रही थी, लेकिन मां पर बढ़ते आर्थिक बोझ की चिंता ने उसे अंदर से इस कदर तोड़ दिया कि उसने खुदकुशी कर ली।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कॉलेज छात्रा पूजा पारिवारिक वजहों से मानसिक दबाव में थी। उसे लगता था कि उसकी पढ़ाई का खर्च उसकी मां पर आर्थिक बोझ बढ़ा रहा हैं। घटना के बाद बरामद की गई अंग्रेजी में लिखी सुसाइड नोट में पूजा ने लिखा है, मां तुम्हें काम की वजह से बहुत दौड़भाग करनी पड़ती है। तूं मेरे कारण इतना मेहनत करती है। मैं तुम्हें और परेशान नहीं करना चाहती। मेरी पढ़ाई का खर्च बहुत है, तू टेंशन मत लेना।
दो दिन पहले रात के समय पूजा ने अपने कमरे में फांसी लगा ली। जब तक मां को इसके बारे में पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही आडगांव पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
पुणे के धनकवाड़ी इलाके में 25 वर्षीय युवती से छेड़छाड़ के आरोप में 45 वर्षीय ज्योतिषी अखिलेश लक्ष्मण राजगुरु को गिरफ्तार किया गया है। पीड़िता कॉलेज छात्रा है और अपने भाई की कुंडली लेकर आरोपी ज्योतिषी के पास गई थी। आरोपी ने उसे एक वस्तु देने के बहाने अगले दिन फिर से बुलाया। अगले दिन जब वह उनके कार्यालय पहुंची, तो उसने कथित रूप से उसके साथ छेड़खानी की।
पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी ज्योतिषी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं और काला जादू अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच जारी है।