मुंबई

Maharashtra Politics: ‘मुझे हल्के में मत लेना’, फडणवीस या कोई और… एकनाथ शिंदे ने किसे चेताया?

Eknath Shinde : शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने एक बार फिर अपनी सियासी ताकत का एहसास कराते हुए बड़ा बयान दिया है। इससे राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

2 min read
Feb 22, 2025

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में बीजेपी-शिवसेना-एनसीपी के महायुति गठबंधन को प्रचंड जीत मिली थी। लेकिन अब सत्ताधारी दलों के बीच कई मुद्दों पर टकराव की स्थिति देखने को मिल रही है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बैठकों से उपमुख्यमंत्री अक्सर नदारद रहते हैं। इस बीच शिवसेना प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के कार्यकाल में लिए गए कई बड़े फैसले पलटे जा रहे हैं।

ताजा मामला मुंबई महानगरपालिका द्वारा 1400 करोड़ रुपये की सफाई और कचरा प्रबंधन से जुड़ी निविदा (टेंडर) रद्द करने का है। यह टेंडर पिछले साल फरवरी में जब एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे तो चार वर्षों के लिए जारी किया गया था, जो कि झुग्गी-बस्तियों की सफाई, मल-निस्सारण, शौचालयों के रखरखाव और घर-घर जाकर कचरा एकत्र करने के लिए था। इस निविदा को कई बार विस्तार दिया गया था, लेकिन कानूनी अड़चनों के चलते अब इसे पूरी तरह निरस्त कर दिया गया है।

महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट भी रद्द

इसके अलावा, 129 करोड़ रुपये की लागत वाला पंढरपुर दर्शन मंडप और स्कायवॉक प्रोजेक्ट, जिसे शिंदे सरकार ने मंजूरी दी थी, उसे भी रद्द कर दिया गया है। यह निर्णय निर्माण विभाग ने लिया है. पिछले साल आषाढ़ी यात्रा के दौरान एकनाथ शिंदे ने इस परियोजना को स्वीकृति दी थी, जिससे श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन की सुविधा मिलती। यह प्रोजेक्ट फडणवीस सरकार के शुरुआती 100 दिनों की प्राथमिकताओं में भी शामिल था। लेकिन अब इसके अचानक रद्द होने से राजनीतिक हलकों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है।

बताया जा रहा है कि वरिष्ठ स्तर से मिले आदेश और तकनीकी कारणों से यह निर्णय लिया गया है। लेकिन इन फैसलों से महाराष्ट्र की राजनीति में नई हलचल मच गई है। पहले मंत्रिमंडल गठन, विभागों के बंटवारे, पालक मंत्री पदों के चयन और विधायकों की सुरक्षा में कटौती को लेकर बीजेपी और शिंदे गुट के बीच तनाव की खबर है। अब शिंदे सरकार के फैसलों को पलटने से यह विवाद और गहराता दिख रहा है।

एकनाथ शिंदे बोले- मुझे हल्के में मत लो...

इस बीच, आरएसएस के गढ़ नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए एकनाथ शिंदे ने बड़ा बयान दिया। डिप्टी सीएम शिंदे ने कहा, "मुझे हल्के में न लें। जो लोग मुझे हल्के में लेते हैं...मैं एक साधारण कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं बाला साहेब और आनंद दिघे साहेब का कार्यकर्ता हूं, यह हर किसी को समझना चाहिए। जब 2022 में मुझे हल्के में लिया गया था, तब घोड़ा पलट गया और मैंने सरकार (एमवीए की) बदल दी। हमने आम जनता की इच्छा की सरकार बनाई और डबल इंजन की सरकार चली।"

शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे ने आगे कहा, "मैंने अपने पहले विधानसभा भाषण में कहा था कि मैं और देवेंद्र फडणवीस 200 से अधिक सीटें लाएंगे, और हम महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में 232 सीटें जीते हैं। इसलिए, जो लोग इस चेतावनी को समझना चाहते हैं, वे समझ लें। मैं अपना काम करता रहूंगा।"

Published on:
22 Feb 2025 01:00 am
Also Read
View All

अगली खबर