मुंबई

Ganpati Special Train: 6 नई गणपति स्पेशल ट्रेनों की टिकटों की बुकिंग शुरू, जानें रूट और टाइम टेबल

Mumbai Ganpati Special Train: रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई से अतिरिक्त गणपति स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है।

4 min read
Jul 28, 2024

Ganpati Special Trains For Konkan: रेलवे ने गणेशोत्सव 2024 के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुंबई से और अधिक गणपति स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र का गणेशोत्सव बहुत प्रसिद्ध है। इसलिए खासकर मुंबई से कोंकण जाने वाले यात्रियों की भीड़ अधिक होती है। इसके चलते इस रूट की ट्रेनों में टिकट मिलना बहुत मुश्किल हो जाता है।

इस साल गणेश चतुर्थी 2024 त्योहार 7 सितंबर (2024 Ganesh Chaturthi date) को है। जबकि गणपति उत्सव की समाप्ति 17 सितंबर 2023 को अनंत चतुर्थी (Ananta Chaturdashi) के दिन होगी। इसके मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई सेंट्रल-ठोकुर, मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड, बांद्रा टर्मिनस-कुडाल, अहमदाबाद-कुडाल, विश्वामित्री-कुडाल और अहमदाबाद-मंगलुरु स्टेशनों के बीच गणपति स्पेशल ट्रेने चलाने की घोषणा की है। यह सभी स्पेशल ट्रेनें विशेष किराए पर चलेंगी और टिकटों की बुकिंग 28 जुलाई से शुरू हो गई है।

1. ट्रेन नं. 09001/09002 मुंबई सेंट्रल-ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09001 मुंबई सेंट्रल- ठोकुर साप्ताहिक स्पेशल हर मंगलवार को मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 08.50 बजे ठोकुर पहुँचेगी। यह ट्रेन 03 से 17 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09002 ठोकुर-मुंबई सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार को ठोकुर से 11.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 07.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 04 से 18 सितंबर , 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाड़ी, खेड़, चिपलून, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, कारवार, गोकर्ण रोड, कुमटा,मुर्डेश्वर, मुकांबिकारोड बैंदूर, कुन्ढापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

2. ट्रेन नं. 09009/09010 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल (26 फेरे)

ट्रेन संख्या 09009 मुंबई सेंट्रल-सावंतवाड़ी रोड स्पेशल प्रतिदिन (मंगलवार को छोड़कर) मुंबई सेंट्रल से 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 02.30 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुँचेगी। यह ट्रेन 2 से 16 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09010 सावंतवाड़ी रोड - मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रतिदिन (बुधवार को छोड़कर) सावंतवाड़ी रोड से 04.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुँचेगी। यह ट्रेन 3 से 17 सितंबर, 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांवरोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग और कुडाल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

3. ट्रेन संख्या 09015/09016 बांद्रा टर्मिनस – कुडाल साप्ताहिक विशेष (6 फेरे )

ट्रेन संख्या 09015 बांद्रा टर्मिनस-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस से 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुँचेगी। यह ट्रेन 05 से 19 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09016 कुडाल-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 18.15 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। यह ट्रेन 06 से 20 सितंबर 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी सीटिंग कोच होंगे।

4. ट्रेन सं. 09412/09411 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक विशेष (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को अहमदाबाद से 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुँचेगी। यह ट्रेन 03 से 17 सितंबर 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09411 कुडाल-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक बुधवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 23.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 04 से 18 सितंबर 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वडोदरा, सूरत , वापी , पालघर , वसई रोड, पनवेल , रोहा , मानगांव , वीर, करंजाडी , खेड़ , चिपलून , सावर्डा , आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी , आडवली , विलवडे , राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड,नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

5. ट्रेन नंबर 09150/09149 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09150 विश्वामित्री-कुडाल साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक सोमवार को विश्वामित्री से 10.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे कुडाल पहुँचेगी। यह ट्रेन 02 से 16 सितंबर, 2024 तक चलेगी । इसी तरह, ट्रेन संख्या 09149 कुडाल - विश्वामित्री साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक मंगलवार को कुडाल से 04.30 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.00 बजे विश्वामित्री पहुँचेगी । यह ट्रेन 03 से 17 सितंबर 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में भरूच, सूरत , वापी , पालघर , वसई रोड, पनवेल, रोहा , मानगांव, वीर, करंजाडी, खेड़, चिपलून, सावर्डा, आरवली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, आडवली, विलवडे, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, नांदगांव रोड, कणकवली और सिंधुदुर्ग स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

6. ट्रेन संख्या 09424/09423 अहमदाबाद-मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल (6 फेरे)

ट्रेन संख्या 09424 अहमदाबाद-मंगलुरु साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शुक्रवार को अहमदाबाद से 16.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 19.45 बजे मंगलुरु पहुँचेगी। यह ट्रेन 06 से 20 सितंबर, 2024 तक चलेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09423 मंगलुरु-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मंगलुरु से 22.10 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 02.15 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। यह ट्रेन 07 से 21 सितंबर 2024 तक चलेगी।

यह ट्रेन दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मानगांव, खेड़, चिपलून, सावर्डा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कणकवली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, करमाली, मडगांव, काणकोण, कारवार, अंकोला, गोकर्ण रोड, कुमटा, मुर्डेश्वर, भटकल, मूकाम्बिका रोड बैंदूर, कुंन्ढापुरा, उडुपि, मुल्की और सुरतकल स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और सामान्य द्वितीय श्रेणी के डिब्बे होंगे।

Updated on:
28 Jul 2024 12:35 pm
Published on:
28 Jul 2024 12:34 pm
Also Read
View All

अगली खबर