Mira road Scooty Accident : मीरा रोड में सड़क हादसे में एक स्कूटर सवार महिला की मौत हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना को लेकर आगे की जांच की जा रही है।
मुंबई के करीब मीरा रोड शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। हादसे के एक वीडियो में दिख रहा है कि स्कूटर सवार दो महिलाएं ओवरटेक करते वक्त टैंकर की चपेट में आ जाती हैं।
जानकारी के मुताबिक, घटना ठाणे जिले के मीरा रोड शहर की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि ओवरटेक करने की कोशिश में ये हादसा हुआ। जब स्कूटी चला रही महिला अपने आगे चल रहे पानी के टैंकर को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी, तभी अचानक सामने से एक ऑटोरिक्शा आ गया। जिसके चलते महिला ने अचानक ब्रेक मार दिया, जिससे दोनों महिलाएं स्कूटर समेत गिर पड़ीं।
इस हादसे में स्कूटी पर पीछे बैठी महिला टैंकर की चपेट में आ गई। जिससे उनकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान 39 साल की वैभवी दिलीपभाई देसाई के तौर पर हुई है। पुलिस ने इस एक्सीडेंट के संबंध में केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।