Maharashtra Ladli Behna Yojana : मध्य प्रदेश की लाडली बहना योजना की तरह ही महाराष्ट्र में 1 जुलाई से ‘मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहिण योजना’ (Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana) लागू है।
Maharashtra Mukhyamantri Meri Ladli Behen Scheme : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शिवसेना (एकनाथ शिंदे), बीजेपी और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन ‘महायुति’ को प्रचंड बहुमत मिला है। महायुति की शानदार जीत के पीछे की मुख्य वजह मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना (Majhi Ladki Bahin Yojana) को बताया जा रहा है। सत्ताधारी महायुति के लाडकी बहीण योजना (Ladki Bahin Scheme) के जवाब में विपक्षी महाविकास आघाडी (MVA) ने महालक्ष्मी योजना की घोषणा की थी। जिसके तहत महिलाओं को 3000 रुपये प्रतिमाह देने का वादा किया था। लेकिन लाभार्थी महिलाओं ने महायुति पर ही अपना भरोसा जताया। इस बीच लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर बड़ी खुशखबरी सामने आई है।
महायुति ने वादा किया था कि अगर वह सत्ता में फिर आती है तो लाडकी बहीन योजना की राशि 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,100 रुपये की जाएगी। इस बीच, मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने घोषणा की कि शिवसेना महायुति के घोषणापत्र में किए गए वादे के अनुसार राज्य की लाडली बहनों को जल्द ही 1500 रुपये के बजाय 2100 रुपये दिए जाएंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र में सरकार के गठन के बाद नागपुर में शीतकालीन सत्र होगा, जिसमें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) की राशि 1500 से बढ़ाकर 2100 करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिये जाने की संभावना है।
शिंदे सरकार ने आचार संहिता लागू होने से पहले ही लाडकी बहीण योजना (Ladli Behna Yojana) की पांचवीं किस्त का एडवांस भुगतान कर दिया था। तब से ही लाभार्थी महिलाएं लाडकी बहिन योजना (Mukhyamantri Majhi Ladki Bahin Yojana) की अगली किस्त यानी छठवीं किस्त का इंतजार कर रही हैं।
महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान हुआ और नतीजे 23 नवंबर को घोषित हुए। राज्य में चुनाव की प्रक्रिया आज 25 नवंबर को पूरी हो गई। इसलिए लाडली बहना योजना की छठवीं किस्त 25 नवंबर के बाद नए सरकार के गठन के बाद जारी की जा सकती है।
बता दें कि महाराष्ट्र की जिन महिलाओं के परिवार की वार्षिक आय 2.5 लाख रुपये से कम है उन्हें लाडली बहना योजना (लाडकी बहीण योजना) के तहत 1 जुलाई 2024 से आर्थिक सहायता के तौर पर हर महीने 1,500 रुपये मिल रहे हैं।