Maharashtra Accident : आस-पास मौजूद लोगों ने पीड़ितों को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर (Chandrapur) और ठाणे जिलों में दो अलग-अलग घटनाओं में कुल 9 लोगों की डूबने से मौत हो गई। पहली घटना ठाणे के बदलापुर इलाके (Badlapur News) में होली के दिन हुई। जब शुक्रवार दोपहर बदलापुर में उल्हास नदी (Ulhas River) में नहाने गए चार नाबालिग डूब गए। यह हादसा तब हुआ जब नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे चारों लड़के तेज बहाव में बह गए। वहीँ, शनिवार को चंद्रपुर में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोडाझरी झील (Ghodazari Lake Chandrapur) में पिकनिक मनाने गए पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब पीड़ित गलती से चंद्रपुर के नागभीड तहसील स्थित झील के गहरे हिस्से में चले गए। घटना का पता तब चला जब समूह में शामिल एक शख्स किसी तरह से बचकर झील से बाहर आया। उसने अपने साथियों को बचाने के लिए शोर मचाया।
पुलिस ने बताया कि तलाशी अभियान के बाद जनक किशोर गावंडे (24), उसके भाई यश (23), अनिकेत यशवंत गावंडे (28), तेजस बालाजी गावंडे (24) और तेजस संजय ठाकरे (16) के शव झील से बाहर निकाले गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। घोडाझरी झील प्रकृति के प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और पिकनिक मनाने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय है।
अधिकारियों ने बताया कि बदलापुर में उल्हास नदी में डूबने वाले सभी मृतक कक्षा 10 के छात्र थे और 15 से 16 साल की उम्र के थे। वे चमतोली (Chamtoli) स्थित पोद्दार गृह कॉम्प्लेक्स में रहते थे। इस हादसे में अपनी जान गंवाने वाले छात्रों की पहचान आर्यन मेदार (15), ओम सिंह तोमर (15), सिद्धार्थ सिंह (16) और आर्यन सिंह (16) के रूप में हुई है।
घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों और बचाव दल ने उन्हें ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन चारों को बचाया नहीं जा सका। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हादसे की जांच कर रही है।