
शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत
Sanjay Raut on Sunetra Pawar: अजित पवार के निधन के महज एक दिन बाद एनसीपी में उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार को पार्टी अध्यक्ष या उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज हो गई है, लेकिन शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने इसे ‘अमानवीय’ करार दिया है। राउत ने कहा कि सुनेत्रा अभी शोक में डूबी हैं और उनकी आंखें नम हैं, ऐसे में नेतृत्व या बड़ी भूमिका पर बात करना ठीक नहीं है।
संजय राउत ने कहा, इस मुद्दे (नेतृत्व) पर बात करना अमानवीय है। जिसने भी यह मुद्दा उठाया है, उसमें शून्य मानवता है – चाहे मंत्री हों या विधायक। महिला (अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा) ने पति खो दिया है। उनकी आंखें अभी भी नम हैं। राउत ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि अगर पार्टी को अजित पवार से कोई लगाव है तो सिंचाई घोटाले के 70,000 करोड़ के आरोप बिना शर्त वापस ले ले। उन्होंने कहा, बीजेपी को बिना शर्त आरोप वापस लेने चाहिए।
अजित पवार के अंतिम संस्कार के बाद एनसीपी के वरिष्ठ नेता नरहरी झिरवाल ने कहा कि जनता की भावना है कि ‘वहिनी’ (सुनेत्रा) को मुख्यधारा में लाया जाए। झिरवाल ने बताया कि यात्रा के दौरान कई लोगों ने यही सुझाव दिया। एनसीपी के कुछ विधायकों ने सुनेत्रा से मुलाकात कर डिप्टी सीएम या पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग रखी है। प्रफुल्ल पटेल और छगन भुजबल ने भी उनके घर जाकर चर्चा की। सुनेत्रा राज्यसभा सांसद हैं और 2024 लोकसभा चुनाव में बारामती से हार गई थीं, जबकि अजित पवार बारामती के विधायक थे।
राउत का बयान शिवसेना (यूबीटी) की ओर से आया है, जो महाविकास अघाड़ी में एनसीपी (एसपी) के साथ गठबंधन में है। उन्होंने शोक के समय राजनीतिक चर्चा को अनुचित बताया। एनसीपी में सुनेत्रा को बड़ी भूमिका देने की मांग बढ़ रही है, ताकि पवार परिवार की विरासत बनी रहे और महायुति सरकार में प्रभाव बना रहे। हालांकि, सुनेत्रा ने अभी कोई फैसला नहीं लिया है।
अजित पवार के निधन से एनसीपी में नेतृत्व का संकट है। सुनेत्रा को डिप्टी सीएम या अध्यक्ष बनाने से परिवार का राजनीतिक नियंत्रण बरकरार रहेगा। एनसीपी (एसपी) के साथ विलय की भी बात हो रही है। राउत के बयान से स्पष्ट है कि शोक के बीच राजनीतिक फैसले जल्दबाजी में नहीं होने चाहिए। जांच और फैसले आने वाले दिनों में होंगे।
Published on:
30 Jan 2026 08:45 pm

बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
