Maharashtra Amravati Accident : दर्दनाक सड़क हादसे में 11 महीने की बच्ची सहित एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई।
महाराष्ट्र (Maharashtra Accident) के अमरावती (Amravati) का एक परिवार सोमवार को भीषण सड़क हादसे का शिकार बन गया। पीड़ित परिवार वैष्णो देवी मंदिर (Vaishno Devi Shrine) से दर्शन कर लौट रहा था। वापसी के दौरान जालंधर-पठानकोट हाईवे (Jalandhar-Pathankot Highway) पर उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में एक नवजात समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारियों ने बताया कि सोमवार को जालंधर-पठानकोट राजमार्ग पर सड़क दुर्घटना में 11 महीने की बच्ची सहित अमरावती के एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। परिवार कटरा में वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहा था। आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे रायपुर रसूलपुर गांव के पास भीषण हादसा हो गया।
एक अधिकारी ने कहा कि हुंडई आई10 कार से परिवार महाराष्ट्र जा रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार कार पर से चालक ने नियंत्रण खो दिया और एक अन्य वाहन टोयाटा इनोवा से टकरा गई। इसके बाद सड़क किनारे एक पेड़ से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
मृतकों की पहचान अमरावती निवासी 59 वर्षीय गानू, 33 वर्षीय उनके बेटे लोकेश्वर, उनकी 26 वर्षीय पत्नी अनीशा और उनकी 11 महीने की बेटी निहारिका के तौर पर हुई है। पीड़ित परिवार के सदस्य शव लेने के लिए अमरावती से रवाना हो गए हैं।
हादसे के बाद स्थानीय निवासी पीड़ितों को नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन सभी को मृत घोषित कर दिया गया। वहीँ, इनोवा में सवार दो लोगों को भी गंभीर चोटें आईं। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने कहा कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।