मुंबई

महाराष्ट्र चुनाव: BJP विधायक ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज होगा नाम

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर का सपना था कि उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो।

2 min read
Nov 25, 2024

Maharashtra Assembly Election Result 2024: महाराष्ट्र की वडाला विधानसभा सीट से लगातार नौवीं बार जीत दर्ज करने वाले भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने सोमवार को आईएएनएस से खास बातचीत की। भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने कहा, "राजनीति में कोई भी शख्स आता है तो इतने समय तक वह बैटिंग नहीं कर पाता है, लेकिन मैंने ऐसा किया, क्योंकि मैं जमीनी स्तर पर काम करने में विश्वास रखता हूं। इस चुनाव में मेरा गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कराने का सपना पूरा हो गया है। महाराष्ट्र में 288 विधायक है, जिनमें से मैं सबसे वरिष्ठ विधायक हूं। मैं मंत्री पद के लिए नहीं भागता हूं, मैं सिर्फ अपना काम करना जानता हूं।"

भाजपा नेता कालिदास कोलंबकर ने क्या कहा?

कालिदास कोलंबकर ने लोकसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा, "लोकसभा चुनाव 2024 में हमारी गलती की वजह से हमें कम वोट मिला। बाहर से नेता और लोग आते हैं और गलत बयानबाजी करते हैं। उन्हीं की वजह से हमें कम सीटें मिली। मेरा मानना है कि हाईकमान को उनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए थी।" उन्होंने आगे कहा, "लोकसभा चुनाव में विरोधी पक्ष के लिए कोई चांस ही नहीं था। उन्होंने सिर्फ अपना फेक नैरेटिव फैलाया और इसका नतीजा यह निकला कि लोकसभा का परिणाम बदल गया।"

एक ही सीट से लगातार नौंवीं बार विधायक बने हैं कालिदास कोलंबकर

बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आठ बार के विधायक कालिदास कोलंबकर को वडाला से फिर से टिकट दिया था। कालिदास कोलंबकर ने इस सीट पर लगातार 9वीं बार जीत दर्ज की है। उन्हें 66,800 वोट मिले, जबकि शिवसेना (यूबीटी) की प्रत्याशी श्रद्धा श्रीधर जाधव को 41,827 वोट मिले। कालिदास ने श्रद्धा को 24,973 वोट से मात दी है। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में महायुति ने प्रचंड जीत हासिल की । भाजपा ने 132, शिवसेना ने 55 और अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीटों पर जीत हासिल की है।

Also Read
View All

अगली खबर