Maharashtra Budget 2024 : महाराष्ट्र में लाड़ली बहना योजना लागू करने की घोषणा आज बजट में होने की संभावना है।
Maharashtra Budget Announcements : महाराष्ट्र सरकार शुक्रवार को राज्य का बजट पेश करेगी। वित्तमंत्री अजित पवार आज (28 जून) दोपहर बजट पेश करेंगे। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले पेश किये जा रहे इस बजट में एकनाथ शिंदे नीत सरकार योजनाओं और घोषणाओं की बारिश कर सकती है। बजट का बड़ा हिस्सा किसानों, महिलाओं और युवाओं को फोकस कर बनाये गए नई योजनाओं पर खर्च होंगे।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह बजट आगामी विधानसभा चुनाव से चंद महीने पहले पेश किया जा रहा है, इसलिए इसमें बड़ी योजनाओं की घोषणा होने की संभावना है। मिली जानकारी के मुताबिक इस बजट में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना, युवा कौशल, अन्नपूर्णा योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाओं का ऐलान हो सकता है। अन्नपूर्णा योजना के जरिए सभी महिलाओं को हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे। जबकि ‘लाडली बहना योजना’ के माध्यम से राज्य की गरीब महिलाओं की आर्थिक मदद की जाएगी।
1. मुख्यमंत्री माझी लाडकी बहीण योजना (मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना)
लाभार्थी – 21 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं
शर्त- सालाना आय 2,50,500 से कम
इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह दिए जाने की संभावना है। लगभग 3.50 करोड़ महिलाओं को फायदा होने की उम्मीद है।
2. मुख्यमंत्री युवा कौशल योजना
लाभार्थी- 12वीं पास- 7000 रुपये
आईटीआई डिप्लोमा- 8000 रुपये
ग्रेजुएट- 9000 रुपये
आयु वर्ग- 18 से 29 वर्ष
3. अन्नपूर्णा योजना
हर साल तीन सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे।
सभी महिलाओं के लिए लागू होगा।
4. मुख्यमंत्री बलीराजा बिजली छूट योजना
कृषि पंपों को मुफ्त बिजली
लाभार्थी- 7.5 एचपी मोटर वाले छोटे, मध्यम किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी।
44 लाख किसानों को फायदा होगा।
8.5 लाख किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेंगे।
कुल 52 लाख 50 हजार किसानों को लाभ होगा।