Accident News : टेंपो और कंटेनर के बीच आमने-सामने की टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Maharashtra Satara Accident : महाराष्ट्र के सतारा जिले में सोमवार को हुए भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर घायल हुए। पुलिस ने बताया की एक आयशर टेंपो और कंटेनर की आमने-सामने की टक्कर हुई, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।
यह दुर्घटना सतारा-लोनंद राजमार्ग पर कोरेगांव तालुका में अंबवडे वाघोली के पास हुई। हादसे के बाद कंटेनर में आग लग गई। जिससे एक शख्स की आग में जलकर मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दो अन्य घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
हादसा सोमवार (12 अगस्त) सुबह करीब 4 बजे हुआ। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही वाठार पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान कार्य शुरू किया।
बताया जा रहा है कि हादसे में कंटेनर में आग लगने से एक की मौत हो गई। पुलिस ने हादसे में घायल लोगों को तुरंत इलाज के लिए सतारा जिला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। एक पीड़ित की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। अन्य दोनों का इलाज चल रहा है।
हादसे के बाद कुछ देर के लिए राजमार्ग पर यातायात बाधित हो गया। बाद में पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क के किनारे किया और यातायात बहाल हुआ।
इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में कंटेनर जलकर खाक हो गया और आयशर टेंपो को भी भारी नुकसान हुआ है। संभावना जताई जा रही है कि आयशर टेंपो या कंटेनर चालक को झपकी आने से हादसा हुआ होगा। वाठार पुलिस घटना की जांच कर रही है।