मुंबई

PM मोदी ने जहां-जहां रैलियां की, BJP का हो गया सफाया, शरद पवार ने किया कटाक्ष

Sharad Pawar on PM Modi : लोकसभा चुनाव 2024 में महाराष्ट्र में बीजेपी 9 सीटों पर सिमट गई, जबकि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने राज्य की 23 सीटों पर कब्जा जमाया था।

2 min read
Nov 12, 2024

Maharashtra Election : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा और वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी। इससे पहले राज्य में विभिन्न दलों के शीर्ष नेता धुआंधार प्रचार कर रहे हैं। इस बीच, एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी महाराष्ट्र की उन 10-12 सीटों पर हार गई, जहां पार्टी के शीर्ष नेता पीएम मोदी ने चुनावी रैलियां की थी।

जलगांव में पत्रकारों से बात करते हुए एनसीपी (शरदचंद्र पवार) सुप्रीमो पवार ने प्रधानमंत्री की रैलियों को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा, “चुनावी रैलियों को संबोधित करना पीएम मोदी का अधिकार है। इस पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता नहीं है। लेकिन एक बात गौर करने वाली है कि लोकसभा चुनाव 2024 में प्रधानमंत्री ने महाराष्ट्र में 16 रैलियों को संबोधित किया था। तब बीजेपी उनमें से 10-12 सीटों पर हार गई, जहां पीएम मोदी ने रैलियां की थीं। तो उन्हें यहां प्रचार करने आने दीजिए।”

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनाव प्रचार के लिए मंगलवार को महाराष्ट्र के दौरे पर आये हैं। उन्होंने चंद्रपुर जिले के चिमुर, सोलापुर और पुणे में विभिन्न चुनावी रैलियों को संबोधित किया और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।

गौरतलब हो कि बीजेपी, एकनाथ शिंदे की शिवेसना और अजित पवार की एनसीपी के गठबंधन महायुति ने लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र की कुल 48 में से केवल 17 सीट जीती थीं। उसके विपरीत कांग्रेस, शिवेसना (यूबीटी) और एनसीपी (एसपी) के गठबंधन महाविकास आघाडी (MVA) ने 30 लोकसभा सीट पर विजय हासिल की थी। बीजेपी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में 23 सीटों पर कब्जा जमाया था। लेकिन 2024 के संसदीय चुनाव में बीजेपी की सीट घटकर 9 रह गई।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ महायुति और विपक्षी महाविकास आघाडी के बीच कांटे की टक्कर होगी। महायुति के तीनों दल बीजेपी, एकनाथ शिंदे नीत शिवसेना और अजित पवार के नेतृत्व वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) एनडीए गठबंधन के घटक दल हैं। वहीं, शिवसेना (उद्धव गुट), कांग्रेस और एनसीपी (शरद पवार) विपक्षी इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं।

Also Read
View All

अगली खबर