Maharashtra Accident: जब युवक स्टंट कर रहा था, तो उसने कार पर नियंत्रण खो दिया और कुछ ही क्षणों में कार 300 फीट गहरी खाई में गिर गई।
महाराष्ट्र (Maharashtra) के सातारा जिले (Satara News) के कराड में सोशल मीडिया के लिए रील (Reels Accident) बनाते समय एक युवक कार समेत 300 फीट गहरी खाई में गिर गया। सातारा स्थित सडावाघापुर का उलटा वॉटरफॉल मानसून में पर्यटकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र है। यहां का प्राकृतिक सौंदर्य और मनोरम दृश्य हर साल हजारों सैलानियों को खींच लाता है। लेकिन हाल के दिनों में इस पर्यटन स्थल पर कुछ युवा पर्यटकों की स्टंटबाजी और हुल्लड़बाजी ने स्थानीय प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। ऐसी ही एक घटना में एक युवक की जान बाल-बाल बची।
कराड से आए कुछ युवक जब टेबल पॉइंट पर पहुंचे, तो उनमें से एक साहिल जाधव ने सोशल मीडिया के लिए रील बनाने के चक्कर में कार के साथ स्टंट करने की कोशिश की। स्टंट करते वक्त वह गाड़ी पर से नियंत्रण खो बैठा और देखते ही देखते गाड़ी 300 फुट गहरी खाई में जा गिरी। हादसे का लाइव वीडियो सामने आया है, जिसमें युवक को तेज रफ्तार में रिवर्स गियर में गाड़ी घुमाते और अचानक खाई में गिरते देखा जा सकता है।
हादसे के तुरंत बाद मौके पर मौजूद लोगों व स्थानीय ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए जख्मी साहिल जाधव को खाई से बाहर निकाला। उनकी तत्परता की वजह से युवक की जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पाटन पुलिस कि टीम भी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
हादसे में गंभीर रूप से घायल साहिल को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया और समय पर इलाज मिलने कि वजह से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि सडावाघापुर जैसे पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा इंतजाम कड़े किए जाने चाहिए और ऐसे स्टंटबाज पर्यटकों पर सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए, जिससे इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।